ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : कृषि विश्विद्यालय में 72 पदों पर भर्ती, आए साढ़े 11 हजार आवेदन - agriculture university palampur

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से जूनियर अफसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है. इन पदों के लिए विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं.

कृषि विश्विद्यालय पालमपुर
कृषि विश्विद्यालय पालमपुर
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:55 PM IST

पालमपुर : हिमाचल प्रदेश स्थित कृषि विश्विद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में 72 पद भरे जाने हैं. विश्वविद्यालय ने इन पदों के लिए आने वाले आवेदन पत्रों की गिनती कर ली है, जिसमें विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से जूनियर ऑफिसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है.

लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटा कृषि विश्वविद्यालय
आवेदन पत्रों की प्रक्रिया में लगा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर अब इसकी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. जनवरी माह तक इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित हो सकती है.

72 पदों के लिए आए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन
विवि के कुलपति एचआर चौधरी का कहना है कि विवि में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. उधर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि विवि में 72 पदों के लिए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन आए हुए हैं. इसकी प्रक्रिया चली हुई है.

यह भी पढ़ें : कोरोना और यात्रा कीमत बढ़ने से हज जाने के लिए आवेदन घटे

पालमपुर : हिमाचल प्रदेश स्थित कृषि विश्विद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में 72 पद भरे जाने हैं. विश्वविद्यालय ने इन पदों के लिए आने वाले आवेदन पत्रों की गिनती कर ली है, जिसमें विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से जूनियर ऑफिसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है.

लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटा कृषि विश्वविद्यालय
आवेदन पत्रों की प्रक्रिया में लगा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर अब इसकी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. जनवरी माह तक इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित हो सकती है.

72 पदों के लिए आए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन
विवि के कुलपति एचआर चौधरी का कहना है कि विवि में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. उधर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि विवि में 72 पदों के लिए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन आए हुए हैं. इसकी प्रक्रिया चली हुई है.

यह भी पढ़ें : कोरोना और यात्रा कीमत बढ़ने से हज जाने के लिए आवेदन घटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.