ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023 : बोम्मई बोले, कांग्रेस ना सत्ता में आएगी और ना ही बजरंग दल पर बैन लगेगा - Neither Congress will come to power

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी चरण में राजनीतिक दलों के हमले तेज हो गए हैं. बजरंग दल पर बैन लगाने की कांग्रेस की घोषणा के बाद सीएम ने गडग जिले के शिरहट्टी कस्बे में कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं है.

Karnataka Election 2023
बसवराज बोम्मई की फाइल फोटो
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:24 AM IST

गडग : कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर गया है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं. चाहे कांग्रेस, जेडीएस हो या भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इन आरोपों के साथ ही तीनों ही पार्टियां राज्य में सरकार बनाने का दावा पूरे आत्म विश्वास से कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस ने दावा किया कि वह सरकार में आयेगी तो बजरंग दल पर बैन लगा देगी.

अब इसके जवाब में भाजपा के नेता और कर्नाटक में सीएम फेस बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ना तो कांग्रेस सत्ता में आयेगी और ना ही कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगेगा. सीएम ने मंगलवार को गडग जिले के शिरहट्टी कस्बे में कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है जो समाज और धर्म के लिए काम करता है.

पढ़ें : Karnataka election 2023: कर्नाटक चुनाव में राजनीतिक दलों के घोषणापत्र में जारी रेवड़ी के बारे में जानें

उन्होंने पीएफआई के साथ बजरंग दल की तुलना पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और पीएफआई के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती. बजरंग दल समाज में धर्म और धार्मिक लोगों की रक्षा करता है. पीएफआई एक प्रतिबंधिक आतंकी संगठन है. जो देश को तोड़ने में लगा हुआ था. पीएफआई के खिलाफ जांच एजेंसियों को सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग दल के साथ उसकी तुलना ठीक नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो वादे किये गये हैं उन्हें भाजपा की सरकार पहले ही पूरा कर चुकी है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : बीजेपी का मतलब विश्वासघात, घोषणा पत्र से पहले रिपोर्ट कार्ड जारी करे पार्टी: सिद्धारमैया

सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस कहती है वह पीने के पानी की व्यवस्था करेगी. हम यह पहले ही कर चुके है. कांग्रेस ने लड़कियों को पास देने का वादा किया है, लड़कियों को पास मिल चुका है. उन्होंने मुफ्त बिजली देने का वादा किया है भाजपा की सरकार 75 यूनिट बिजली मुफ्त दे दी है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस ने हमारा पिछला घोषणा पत्र कॉपी-पेस्य कर लिया है. आरएसएस कार्यालय में अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं होने के मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि क्या किसी ने वहां जाकर देखा है.

पढ़ें : कर्नाटक चुनाव 2023: कर्नाटक में असम के सीएम ने मुसलमानों के आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा

पढ़ें : तटीय व मलनाड कर्नाटक में 'हिंदुत्व प्रयोगशाला' पर संघ की पकड़ को कांग्रेस ने दी चुनौती

पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी करेंगे प्रचार

गडग : कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर गया है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं. चाहे कांग्रेस, जेडीएस हो या भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इन आरोपों के साथ ही तीनों ही पार्टियां राज्य में सरकार बनाने का दावा पूरे आत्म विश्वास से कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस ने दावा किया कि वह सरकार में आयेगी तो बजरंग दल पर बैन लगा देगी.

अब इसके जवाब में भाजपा के नेता और कर्नाटक में सीएम फेस बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ना तो कांग्रेस सत्ता में आयेगी और ना ही कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगेगा. सीएम ने मंगलवार को गडग जिले के शिरहट्टी कस्बे में कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है जो समाज और धर्म के लिए काम करता है.

पढ़ें : Karnataka election 2023: कर्नाटक चुनाव में राजनीतिक दलों के घोषणापत्र में जारी रेवड़ी के बारे में जानें

उन्होंने पीएफआई के साथ बजरंग दल की तुलना पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और पीएफआई के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती. बजरंग दल समाज में धर्म और धार्मिक लोगों की रक्षा करता है. पीएफआई एक प्रतिबंधिक आतंकी संगठन है. जो देश को तोड़ने में लगा हुआ था. पीएफआई के खिलाफ जांच एजेंसियों को सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग दल के साथ उसकी तुलना ठीक नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो वादे किये गये हैं उन्हें भाजपा की सरकार पहले ही पूरा कर चुकी है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : बीजेपी का मतलब विश्वासघात, घोषणा पत्र से पहले रिपोर्ट कार्ड जारी करे पार्टी: सिद्धारमैया

सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस कहती है वह पीने के पानी की व्यवस्था करेगी. हम यह पहले ही कर चुके है. कांग्रेस ने लड़कियों को पास देने का वादा किया है, लड़कियों को पास मिल चुका है. उन्होंने मुफ्त बिजली देने का वादा किया है भाजपा की सरकार 75 यूनिट बिजली मुफ्त दे दी है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस ने हमारा पिछला घोषणा पत्र कॉपी-पेस्य कर लिया है. आरएसएस कार्यालय में अंबेडकर की कोई तस्वीर नहीं होने के मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि क्या किसी ने वहां जाकर देखा है.

पढ़ें : कर्नाटक चुनाव 2023: कर्नाटक में असम के सीएम ने मुसलमानों के आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा

पढ़ें : तटीय व मलनाड कर्नाटक में 'हिंदुत्व प्रयोगशाला' पर संघ की पकड़ को कांग्रेस ने दी चुनौती

पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी करेंगे प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.