कोटा. राजस्थान के कोटा के कोचिंग संस्थान से एक और छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मंगलवार को नीट यूजी की तैयारी कर रहे उदयपुर के छात्र ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही परिजनों को भी सूचित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुबह से ही नजर नहीं आया छात्र : छात्रावास समिति के अध्यक्ष देवीशंकर वैष्णव ने बताया कि उदयपुर के सलूंबर जिले निवासी 18 वर्षीय मेहुल वैष्णव पुत्र सुनील 2 महीने से उनके समाज के छात्रावास के कमरे में रह रहा था. उसने कोटा के निजी कोचिंग में दाखिला लिया था और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. मेहुल को सोमवार रात 10 बजे तक छात्रों और स्टाफ ने देखा था. सोमवार सुबह से ही वह नजर नहीं आया, जिसके बाद अन्य छात्रों को शक हुआ.
पढ़ें. Rajasthan : नीट की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही आया था कोटा
कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट : छात्रों ने दोपहर को इसकी जानकारी हॉस्टल वार्डन को दी. कमरे के बाहर कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब मेहुल ने गेट नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया, तब घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्र के परिजनों को भी सूचित किया गया है. फिलहाल कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
परेशान था छात्र : देवीशंकर वैष्णव ने बताया कि उनके छात्रावास में केवल ठहरने की ही सुविधा है. इसमें डबल शेयरिंग में ही रूम दिया जाता है. खाने-पीने की व्यवस्था छात्रावास में नहीं है, ऐसे में सभी छात्र मेस में खाना खाते हैं या टिफिन मंगवाते हैं. घटना के समय मेहुल का रूममेट हॉस्टल में नहीं था. मेहुल के रूम पार्टनर ने बताया कि मेहुल ने सोमवार रात को खाना भी नहीं खाया था और वह चिंतित भी था. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने छात्र के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया की जाएगी.