बेंगलुरु : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) ने कर्नाटक में इंटरनेट संपर्क में सुधार के लिए कार्यबल का गठन किया है. मेइटी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के निर्देश पर कार्यबल को कर्नाटक भेजा जा रहा है.
मेइटी की ओर से जारी बयान के अनुसार, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के अधिकारियों के मेइटी के कार्यबल ने अपना काम शुरू कर दिया है.वे प्रत्येक जिले में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे. वे राज्य के सरकारी अधिकारियों से भी मिलेंगे और अपनी रिपोर्ट मंत्री को सौंपेंगे.
इसे भी पढे़ं-अदालतें यह नहीं मान सकतीं कि दूसरी लहर में कोविड से हुई सभी मौत लापरवाही के कारण हुईं : न्यायालय
चंद्रशेखर ने हाल में कर्नाटक के छह जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा की थी. इस दौरान उनसे बड़ी संख्या में लोगों ने इंटरनेट संपर्क तथा इसकी गति को सुधारने के लिए उपाय करने की मांग की थी.
(पीटीआई-भाषा)