मुंबई : महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित धुले जिले के पलासनेर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में घुस गया. इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में करीब 28 लोगों के घायल होने की खबर मिली है. कलेक्टर जलज शर्मा ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप दोपहर करीब 12 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. ट्रक दो वाहनों को टक्कर मारते हुए फिर राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा. उन्होंने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, धुले जिले में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर पलासनेर गांव में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई थी. अब मौतों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, 28 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों का इलाज शिरपुर उपजिला अस्पताल, धुले जिला अस्पताल और शिरपुर के नगर परिषद अस्पताल में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच वाहनों के बीच अजीब तरीके से टक्कर हुई.
-
Maharashtra | Seven people dead and 28 others were injured after a container hit several vehicles and later got overturned. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district: Maharashtra Highway Police pic.twitter.com/eDvcQu5D4H
— ANI (@ANI) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maharashtra | Seven people dead and 28 others were injured after a container hit several vehicles and later got overturned. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district: Maharashtra Highway Police pic.twitter.com/eDvcQu5D4H
— ANI (@ANI) July 4, 2023Maharashtra | Seven people dead and 28 others were injured after a container hit several vehicles and later got overturned. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district: Maharashtra Highway Police pic.twitter.com/eDvcQu5D4H
— ANI (@ANI) July 4, 2023
नरदाना एमआईडीसी में बजरी से भरा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक पर से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वह पहले एक कार को टक्कर मारी और इसके बाद उसके सामने आए एक अन्य कंटेनर और तीन-चार दोपहिया वाहनों को कुचलते हुए हाईवे के पास एक छोटे से होटल में जा घुसा. दुर्घटनास्थल पर मदद और बचाव कार्य जारी है. हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण एक तरफ से ट्रैफिक जाम लग गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर ट्रैफिक सुचारु करने का प्रयास कर रही है. इस हादसे में मरने वालों में चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार में पति-पत्नी, दो बच्चे और ड्राइवर सवार थे. पति, दो बच्चे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पलासनेर का प्रताप सिंह भीम सिंह गिरासे (70), कोलसापानी पड़ा की गीता भुरी पावरा (15), कोलसापानी पाड़ा की बुरी सुरसिंह पावरा (28), सुनीता राजेश खंडेलवाल, कन्हैयालाल बंजारा, सुरपाल सिंह राजपूत, संजय जयमल पावरा (38), रितेश संजय पावरा (14), दशरथ पावरा (14) के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक काशीराम पावरा, कलेक्टर जलज शर्मा, पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड, जिलाधिकारी प्रमोद भामरे ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया.