मुंबई : कोरोना के मामले दिनों- दिन बढ़ते ही जा रहे है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोने के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने महाराष्ट्र में कोविड-19 से पैदा हो रहे भयावह हालात में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की शॉर्टेज है अब रिलायंस की जामनगर (गुजरात) रिफाइनरी से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई है.
बताया जा रहा है कि कंपनी यह ऑक्सीजन सप्लाई मुफ्त में कर रही है. महाराष्ट्र इस वक्त संक्रमण के मामले में अव्वल है. मुंबई, पुणे और नागपुर समेत ज्यादातर शहरों में हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं. मुकेश अंबानी खुद मुंबई में ही रहते हैं.
पढ़ें : मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत
मुंबई में ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति
- फरवरी 2021 में अस्पतालों में रोजाना 150 से 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी, मार्च के अंत तक यह मांग 650 से 750 मीट्रिक टन हो गई. वहीं, छह अप्रैल तक यह खपत 777 मीट्रिक टन को छू गई थी.
- महाराष्ट्र की अधिकतम उत्पादन सीमा 1,250 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन है. महाराष्ट्र हर दिन गुजरात से 30 से 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त कर रहा है और छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन 50 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन लेने की तैयारी है.
- मुंबई में हर दिन 10,000 नये कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 1,000-1,500 संक्रमितों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. आज हाल यह है कि मुंबई के अस्पतालों में 8,481 कोविड मरीज ऑक्सीजन के सहारे हैं.
वहीं, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने से मरीजों की जान पर बात आई. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई का नोजल फटने से कई मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. जिसकी वजह से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद 13 नवजात बच्चों को जिला चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया.