मुंबई : महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार को अंबाजोगाई-लातूर रोड पर एक ट्रक तथा राज्य परिवहन निगम की एक बस में भिड़ंत (Maharashtra Road Accident) हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को क्रेन की मदद से वाहन से बाहर निकालना पड़ा. यह हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नंदगांव गांव के पास हुई जब लातूर से औरंगाबाद जा रही बस, एक अन्य वाहन से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक से भिड़ गई. घायलों का अंबाजोगाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वाले यात्रियों की पहचान नहीं की जा सकी है. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक मशीनें लेकर तेलंगाना के हैदराबाद जा रहा था.
बरदापुर पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक खरात ने कहा, 'बस चालक समेत चार लोगों और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 72 वर्षीय एक महिला भी शामिल है. घायल हुए 14 लोगों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पांच की हालत नाजुक है.' उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए यात्रियों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात में मिनीवैन और अज्ञात वाहन की टक्कर, पांच लोगों की मौत, 10 घायल