ETV Bharat / bharat

Legend League Cricket: इंडिया कैपिटल्स को हराकर भी क्वालीफाई नहीं कर पाए मणिपाल टाइगर्स - लीजेंड्स लीग क्रिकेट

जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शनिवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends league Cricket in Jodhpur) के आखिरी लीग मैच में मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद भी मणिपाल टाइगर्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. मणिपाल टाइगर्स की ओर से रिकार्डो पावेल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली.

Legend League Cricket
क्वालीफाई नहीं कर पाई मणिपाल टाइगर्स
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:37 AM IST

जोधपुर. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आखिरी लीग मैच (Legends league Cricket in Jodhpur) शनिवार को मणिपाल टाइगर्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया. मणिपाल टाइगर्स की ओर से सबसे अधिक रन रिकार्डो पावेल (96) और कोरी एंडरसन ने बनाए. इस जीत के बाद भी मणिपाल टाइगर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. जबकि इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें प्लेऑफ क्वालीफाई कर चुकी है.

इंडिया कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा: मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने के न्योता दिया. इंडिया कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 183 रन बनाए और मणिपाल टाइगर्स को मुकाबला जीतने के लिए 184 रनों की लक्ष्य दिया. लेकिन मणिपाल टाइगर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इंडिया कैपिटल्स के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में हासिल करना था. जो मणिपाल टाइगर्स पूरे 20 ओवर में प्राप्त कर पाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों पर 8 चौकोे की मदद से 60 रन बनाए, वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश रामदीन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 रन और रॉस टेलर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इंडिया कैपिटल्स की ओर से कोरी एंडरसन एक मात्र विकेट सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा का ले पाए.

पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

हरभजन ने सात गेंदबाजों का किया इस्तेमाल : मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन कोरी एंडरसन के सिवाय कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. पिछले कुछ मैचों में लगातार विकेट चटकाने वाले दिलहारा फर्नांडो ने तो 5 गेंदों में 20 रन लुटा दिए. हालांकि हरभजन सिंह ने खुद किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए.

रिकोर्डो पावेल शतक से चुके: वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स मणिपाल टाइगर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सलामी बल्लेबाज रिकोर्डो पावेल ने मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की. मोहम्मद कैफ 26 रनों बनाकर आउट हो गए. जबकि सलामी बल्लेबाज पावेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली. जिसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते आए कोरी एंडरसन ने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए.

पढ़ें:Women's Asia Cup 2022: इस बार सात टीमें दिखाएंगी दम, भारत का पहले मैच में श्रीलंका से सामना

रजत भाटिया ने मैच को रोमांचक बनाया: कोरी एंडरसन के आउट होने के बाद मणिपाल टाइगर्स को क्वालीफाई करने के लिए 8 गेंदों पर 17 रन बनाने थे. जबकि असल आंकड़ा 18 गेंदों पर 16 रन का था. इस बीच 18वां ओवर डाल रहे रजत भाटिया ने शुरु की तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए. लेकिन चौथी गेंद पर चौका लगाकर पावेल ने क्वालिफिकेशन की संभावनाओं को बनाए रखा. भाटिया ने अगली गेंद पर शतक के करीब खड़े पावेल को आउट कर पासा पलट दिया.

गुजरात जायंट्स प्लेऑफ में पहुंची: मणिपाल टाइगर्स को क्वालीफाई करने के लिए दो गेंदों पर 9 रनों की जरूरत थी. लेकिन कप्तान हरभजन 6 और रविकांत शुक्ला केवल दो रन बना सके. भज्जी, शुक्ला औऱ शिवकांत के विकेट जल्दी गिरने के बाद रोमेश कालूवितरणा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को मैच जीता दिया. जिसके बाद मणिपाल टाइगर्स प्लेऑफ से बाहर हो गई और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ में पहुंच गई. इस तरह इंडिया कैपिटल्स के अलावा भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. प्लेऑफ मुकाबले जोधपुर में ही खेले जाएंगे. जबकि फाइनल 5 अक्टूबर को जयपुर में होगा.

जोधपुर. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आखिरी लीग मैच (Legends league Cricket in Jodhpur) शनिवार को मणिपाल टाइगर्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया. मणिपाल टाइगर्स की ओर से सबसे अधिक रन रिकार्डो पावेल (96) और कोरी एंडरसन ने बनाए. इस जीत के बाद भी मणिपाल टाइगर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. जबकि इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें प्लेऑफ क्वालीफाई कर चुकी है.

इंडिया कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा: मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने के न्योता दिया. इंडिया कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 183 रन बनाए और मणिपाल टाइगर्स को मुकाबला जीतने के लिए 184 रनों की लक्ष्य दिया. लेकिन मणिपाल टाइगर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इंडिया कैपिटल्स के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में हासिल करना था. जो मणिपाल टाइगर्स पूरे 20 ओवर में प्राप्त कर पाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों पर 8 चौकोे की मदद से 60 रन बनाए, वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश रामदीन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 रन और रॉस टेलर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इंडिया कैपिटल्स की ओर से कोरी एंडरसन एक मात्र विकेट सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा का ले पाए.

पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

हरभजन ने सात गेंदबाजों का किया इस्तेमाल : मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन कोरी एंडरसन के सिवाय कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. पिछले कुछ मैचों में लगातार विकेट चटकाने वाले दिलहारा फर्नांडो ने तो 5 गेंदों में 20 रन लुटा दिए. हालांकि हरभजन सिंह ने खुद किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए.

रिकोर्डो पावेल शतक से चुके: वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स मणिपाल टाइगर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सलामी बल्लेबाज रिकोर्डो पावेल ने मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की. मोहम्मद कैफ 26 रनों बनाकर आउट हो गए. जबकि सलामी बल्लेबाज पावेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली. जिसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते आए कोरी एंडरसन ने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए.

पढ़ें:Women's Asia Cup 2022: इस बार सात टीमें दिखाएंगी दम, भारत का पहले मैच में श्रीलंका से सामना

रजत भाटिया ने मैच को रोमांचक बनाया: कोरी एंडरसन के आउट होने के बाद मणिपाल टाइगर्स को क्वालीफाई करने के लिए 8 गेंदों पर 17 रन बनाने थे. जबकि असल आंकड़ा 18 गेंदों पर 16 रन का था. इस बीच 18वां ओवर डाल रहे रजत भाटिया ने शुरु की तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए. लेकिन चौथी गेंद पर चौका लगाकर पावेल ने क्वालिफिकेशन की संभावनाओं को बनाए रखा. भाटिया ने अगली गेंद पर शतक के करीब खड़े पावेल को आउट कर पासा पलट दिया.

गुजरात जायंट्स प्लेऑफ में पहुंची: मणिपाल टाइगर्स को क्वालीफाई करने के लिए दो गेंदों पर 9 रनों की जरूरत थी. लेकिन कप्तान हरभजन 6 और रविकांत शुक्ला केवल दो रन बना सके. भज्जी, शुक्ला औऱ शिवकांत के विकेट जल्दी गिरने के बाद रोमेश कालूवितरणा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को मैच जीता दिया. जिसके बाद मणिपाल टाइगर्स प्लेऑफ से बाहर हो गई और गुजरात जायंट्स प्लेऑफ में पहुंच गई. इस तरह इंडिया कैपिटल्स के अलावा भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. प्लेऑफ मुकाबले जोधपुर में ही खेले जाएंगे. जबकि फाइनल 5 अक्टूबर को जयपुर में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.