ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : बारिश में किताबें खराब होने से फूट-फूटकर रोई 5वीं की छात्रा

कर्नाटक में हो रही बारिश के कारण गडग जिले में भी कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस वजह से मंजूनाथ नगर की रहने वाली पांचवीं कक्षा की छात्रा सोमिया अंडेवाल (Somiya Andewala) का स्कूल बैग पानी में भीग गया, इससे उसकी किताब और कापिया खराब हो गई हैं. इससे छात्रा का बुरा हाल है.

School bag books got damaged due to rain
बारिश से स्कूल बैग की किताबें हुईं खराब
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:44 PM IST

गडग (कर्नाटक) : राज्य भर में हो रही बारिश से जिला भी अछूता नहीं है. यहां पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण की बेतागेरी के मंजूनाथ नगर की रहने वाली एक छात्रा का स्कूल बैग घर में पानी घुसने से भीग गया. इससे स्कूल बैग में रखी किताब औऱ कापिया खराब हो गईं, इससे परेशान बच्ची के द्वारा किताब और कापियों को धूप में सुखाते समय रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

बता दें कि बेहद गरीबी में जन्मी सोमिया अंडेवाल (Somiya Andewala) मंजूनाथ नगर के सरकारी स्कूल नंबर 4 में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. वह पढ़ने में काफी अच्छी है. इसी वजह से स्कूल की शिक्षिका ने उसे पढ़ने-लिखने के लिए किताबें दीं थीं. हालांकि भारी बारिश ने सोमिया के सपने को जैसे तोड़ कर रख दिया है. बारिश के कारण बैग में रखी कुछ किताबें पूरी तरह से गीली हो गई हैं. अच्छी शिक्षा और उच्च पद हासिल करने का सपना संजोने वाली सोमिया ने अनुरोध किया है कि कोई उसे किताबें खरीदकर दे दे, जिससे उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए.

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर - उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ संबंधी हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि तुंगभद्र बांध से पानी छोड़े जाने के कारण शुक्रवार को कई नदियां और नाले उफान पर रहे. उन्होंने बताया कि हिरेहल्ला नदी में जल स्तर बढ़ने से कोलुरु गांव में एक स्थान पर पांच किसान फंस गए. किसान वहां पम्प-सेट हटाने गए थे तभी अचानक जल स्तर बढ़ गया और वे फंस गए. इसके तुरंत बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने दमकल और आपात सेवाओं का एक दल भेजा. इस दल ने पांच लोगों को नदी में से सुरक्षित निकाला.

विजयपुरा जिले में एक पुल बह गया. इससे पहले, कुछ ग्रामीण यह जानने के बाद वहां पहुंचे कि इसमें दरारें आ गयी हैं तथा यह सोगली नदी के प्रवाह को झेल नहीं पाएगा. यह पुल तालीकोट तालुक में सोगली को मूकीहाल से जोड़ता था. खबरों के अनुसार, बागलकोट जिले में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर प्याज की फसल बर्बाद हो गयी. यादगीर में बारिश संबंधित नुकसान का जायजा लेने पहुंचे एक केंद्रीय दल के सामने किसान भावुक हो गए. किसानों ने दल को बर्बाद हो चुकी अपनी फसलें दिखायीं.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में बारिश का कहर, दो दिन तक शव को घर पर रखने को मजबूर हुए परिजन

गडग (कर्नाटक) : राज्य भर में हो रही बारिश से जिला भी अछूता नहीं है. यहां पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण की बेतागेरी के मंजूनाथ नगर की रहने वाली एक छात्रा का स्कूल बैग घर में पानी घुसने से भीग गया. इससे स्कूल बैग में रखी किताब औऱ कापिया खराब हो गईं, इससे परेशान बच्ची के द्वारा किताब और कापियों को धूप में सुखाते समय रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

बता दें कि बेहद गरीबी में जन्मी सोमिया अंडेवाल (Somiya Andewala) मंजूनाथ नगर के सरकारी स्कूल नंबर 4 में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. वह पढ़ने में काफी अच्छी है. इसी वजह से स्कूल की शिक्षिका ने उसे पढ़ने-लिखने के लिए किताबें दीं थीं. हालांकि भारी बारिश ने सोमिया के सपने को जैसे तोड़ कर रख दिया है. बारिश के कारण बैग में रखी कुछ किताबें पूरी तरह से गीली हो गई हैं. अच्छी शिक्षा और उच्च पद हासिल करने का सपना संजोने वाली सोमिया ने अनुरोध किया है कि कोई उसे किताबें खरीदकर दे दे, जिससे उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए.

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर - उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ संबंधी हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि तुंगभद्र बांध से पानी छोड़े जाने के कारण शुक्रवार को कई नदियां और नाले उफान पर रहे. उन्होंने बताया कि हिरेहल्ला नदी में जल स्तर बढ़ने से कोलुरु गांव में एक स्थान पर पांच किसान फंस गए. किसान वहां पम्प-सेट हटाने गए थे तभी अचानक जल स्तर बढ़ गया और वे फंस गए. इसके तुरंत बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने दमकल और आपात सेवाओं का एक दल भेजा. इस दल ने पांच लोगों को नदी में से सुरक्षित निकाला.

विजयपुरा जिले में एक पुल बह गया. इससे पहले, कुछ ग्रामीण यह जानने के बाद वहां पहुंचे कि इसमें दरारें आ गयी हैं तथा यह सोगली नदी के प्रवाह को झेल नहीं पाएगा. यह पुल तालीकोट तालुक में सोगली को मूकीहाल से जोड़ता था. खबरों के अनुसार, बागलकोट जिले में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर प्याज की फसल बर्बाद हो गयी. यादगीर में बारिश संबंधित नुकसान का जायजा लेने पहुंचे एक केंद्रीय दल के सामने किसान भावुक हो गए. किसानों ने दल को बर्बाद हो चुकी अपनी फसलें दिखायीं.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में बारिश का कहर, दो दिन तक शव को घर पर रखने को मजबूर हुए परिजन

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.