नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन की तुलना में संक्रमण में मामूली वृद्धि हुई है. गुरुवार को 2,628 नए मामले सामने आए थे. वहीं बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से मौत के 14 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,539 हो गई. इस बीच, सक्रिय मामले बढ़कर 15,814 हो गए, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटों में 2,296 रोगियों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले रोगियों की कुल संख्या 4,26,07,177 हो गई. इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,65,840 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 84.84 करोड़ हो गई. शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 192.97 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,44,01,227 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है.
पढ़ें- सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम को को-विन प्लेटफॉर्म से जोड़ने पर विचार कर रही सरकार