ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : हैदराबाद के चार युवक बीदर में झील में डूबे - Humnabad Police Station

कर्नाटक के बीदर जिले में एक झील में तैरने के लिए पहुंचे हैदराबाद के चार युवक डूब गए. हुमानााबाद थाने (Humnabad Police Station) के पीएसआई रविकुमार नाइकोडी (PSI Ravikumar Naikodi ) ने दमकल की टीम के साथ मौके का दौरा किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने सैयद अकबर (Syed Akbar) का शव बरामद किया और अन्य लोगों के शव की तलाश जारी है.

हैदराबाद के चार युवक बीदर में झील में डूबे
हैदराबाद के चार युवक बीदर में झील में डूबे
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:57 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बीदर जिले में इस्माइल कादरी दरगाह (Ismail Qadri Dargah)के पास आज एक झील में चार युवक डूब गए हैं. मृतकों की पहचान सैयद अकबर सैयद उस्मान (17), मोहम्मद जुलेद खान (19), मोहम्मद फदाखान सलीम खान (18) और सैयद जुनैद सैयद खालिद (15) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के हैदराबाद स्थित बोराबंदा इलाके के रहने वाले थे.

बता दें कि इस्माइल कादरी दरगाह कर्नाटक की एक लोकप्रिय दरगाह है और यहां पड़ोसी राज्यों के श्रृद्धालु आते हैं. ये लोग दरगाह भी गए और बाद में पास की झील में तैरने (swimming in lake ) चले गए. तैरते समय वे पानी में डूब गए.

घटना की सूचना मिलने पर हुमानााबाद थाने (Humnabad Police Station) के पीएसआई रविकुमार नाइकोडी (PSI Ravikumar Naikodi ) ने दमकल की टीम के साथ मौके का दौरा किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने सैयद अकबर (Syed Akbar) का शव बरामद किया और अन्य लोगों के शव की तलाश जारी है.

पढ़ें - हरिद्वार जिले के रुड़की में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, कई लोग घायल

बेंगलुरु : कर्नाटक के बीदर जिले में इस्माइल कादरी दरगाह (Ismail Qadri Dargah)के पास आज एक झील में चार युवक डूब गए हैं. मृतकों की पहचान सैयद अकबर सैयद उस्मान (17), मोहम्मद जुलेद खान (19), मोहम्मद फदाखान सलीम खान (18) और सैयद जुनैद सैयद खालिद (15) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के हैदराबाद स्थित बोराबंदा इलाके के रहने वाले थे.

बता दें कि इस्माइल कादरी दरगाह कर्नाटक की एक लोकप्रिय दरगाह है और यहां पड़ोसी राज्यों के श्रृद्धालु आते हैं. ये लोग दरगाह भी गए और बाद में पास की झील में तैरने (swimming in lake ) चले गए. तैरते समय वे पानी में डूब गए.

घटना की सूचना मिलने पर हुमानााबाद थाने (Humnabad Police Station) के पीएसआई रविकुमार नाइकोडी (PSI Ravikumar Naikodi ) ने दमकल की टीम के साथ मौके का दौरा किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने सैयद अकबर (Syed Akbar) का शव बरामद किया और अन्य लोगों के शव की तलाश जारी है.

पढ़ें - हरिद्वार जिले के रुड़की में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.