चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बता दें कि, बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों और सब-वे में पानी भर गया (Heavy rainfall has caused waterlogging) तथा बारिश-संबंधी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.
वहीं, देर शाम मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्थिति का जायजा लिया.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एस रामचंद्रन ने कहा कि चेन्नई में बिजली करंट लगने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई.
बृहस्पतिवार को हुई बारिश ने पिछले महीने यहां भारी बारिश के बाद नजर आए दृश्यों को दोहरा दिया, जब जलभराव के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और वाहन चालक पानी में फंसे वाहनों को खींचते दिखे थे.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से आम जन-जीवन प्रभावित
इस बीच, पुलिस ने कहा कि जलभराव के कारण तीन सब-वे बंद करने पड़े और शहर में करीब 14 स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए.
मेट्रो रेल अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा को एक घंटा अतिरिक्त बढ़ा दिया गया ताकि यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.