अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम ने वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार गुजरातवासी वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें. पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए बेहद काम किया है. हम आगे भी गुजरात के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. वेरावल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें.
हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप से अपील है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं. पीएम ने कहा कि राज्य ने विकास किया है. एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा. शिक्षा विभाग आगे बढ़ा. हमें राज्य में सेवा का फिर मौका दें.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits the Somnath temple in Gujarat, offers prayers
— ANI (@ANI) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: DD) pic.twitter.com/zq5nJCIQEA
">#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits the Somnath temple in Gujarat, offers prayers
— ANI (@ANI) November 20, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/zq5nJCIQEA#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits the Somnath temple in Gujarat, offers prayers
— ANI (@ANI) November 20, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/zq5nJCIQEA
लोगों ने कहा कि गुजरात कुछ नहीं कर सकता लेकिन हमने... पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पुराने सारे रिकॅार्ड हम तोड़ेंगे. गुजरात का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है. गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता है, कोई प्रगति नहीं नहीं कर सकता है, इस सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया है.
इससे पहले भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान के तहत एक और चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए राजकोट जिले के धोराजी रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री का इसके बाद अमरेली और बोटाद में भी दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी. मोदी ने शनिवार को दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए.
पीटीआई-भाषा