नागौर. शहर में सोमवार को कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े हत्या कर दी (Firing outside Nagaur court ) गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश चंद मिनट में मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए हैं. दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस की ओर से पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
गैंगवार में गैंगस्टर संदीप शेट्टी के 2 साथियों को भी गोली लगी है. वहीं एक गोली कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील (Haryana Gangster Sandeep Shetty killed) को भी छूकर निकल गई. घटना के बाद सभी को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जहां संदीप शेट्टी की मौत हो गई. वहीं संदीप शेट्टी के साथी को पुलिस ने डिटेन कर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी राजेश मीणा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें. Firing in Dholpur : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, हमलावर फरार...
कौन है संदीप शेट्टी : संदीप शेट्टी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रहा है. नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में (Haryana Gangster Killed in Nagaur) उसकी गिरफ्तारी हुई थी. कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई थी. वह सोमवार को पेशी पर नागौर कोर्ट आया था. जहां बदमाशों ने खुलेमाम फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी.
गैंगेस्टर की हत्या पर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान : सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर शहर में (Gangster sandeep shetty Killed in Firing) न्यायालय परिसर में सरेआम फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक का आवास इस न्यायालय परिसर से महज 50 मीटर और कलेक्टर, एसपी का कार्यालय महज 100 मीटर दूर है. ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने कहा कि नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है. प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है.
घटना स्थल के करीब कलेक्टर, एसपी आवासः नागौर में सोमवार को दिन दहाड़े हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शहर में दहशत का मौहाल है. घटना स्थल के करीब ही पुलिस अधीक्षक, जिला कलक्ट्रेट और जिला कलक्टर आवास होने के बावजूद दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देना और सुरक्षित निकल जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े हो रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि संदीप, सेठी गैंग का सदस्य था. हमलावर बाद में बाइक पर सवार होकर भाग निकले.
पढ़ेंः राजस्थान: भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
कोर्ट से बाहर निकलते ही मारी गोलीः संदीप सोमवार को कोर्ट में साथियों के साथ पेशी पर आया था. वह दोपहर में करीब एक बजे कोर्ट से बाहर निकला, तभी उस पर ताबड़ तोड़ फायर शुरू कर दी. उसके सिर और सीने में गोलियां मारी गई. वह मौके पर ही ढेर हो गया. उसके दो अन्य साथी बीच बचाव में आए, जिन पर भी हमलावरों ने फायर किए. संदीप के दो अन्य साथी भी घायल हो गए हैं. संदीप सहित घायलों को उपहले निजी और बाद में नागौर के जिला चिकित्सालय में लेकर गए. जेएलएन जिला चिकित्सालय में सेठी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटनाक्रम सीसीटीवी में कैदः नागौर में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की हत्या का मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावरों ने पहली गोली ही संदीप के सिर में मारी थी. इसके बाद बाद बदमाश रेलवे स्टेशन की तरफ भाग निकले.