जयपुर. देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से पहले मैक्रों जयपुर भ्रमण पर रहेंगे. यहां राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के आवास सिटी पैलेस में शाही अंदाज के साथ उनके लिए रात्रि भोज का आयोजन किया जा सकता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर के गौरवशाली इतिहास को जानने के उद्देश्य से आमेर किला, हवा महल और जंतर मंतर का भी विजिट करेंगे. साथ ही, संभावना जताई जा रही है कि एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति का पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो भी हो सकता है.
पढ़ें: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुई गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल, देखें वीडियो
जयपुर में जोर शोर से तैयारी: इस वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर जयपुर में जोर शोर से तैयारी चल रही है. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और हेरिटेज निगम कमिश्नर अभिषेक सुराना सहित कई अधिकारियों ने शुक्रवार को परकोटा क्षेत्र का विजिट किया और यहां सफाई व्यवस्था, आवारा निराश्रित पशु और अवैध अतिक्रमण को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, जंतर मंतर का विजिट करते हुए वहां लगे प्राचीन यंत्रों के बारे में भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दी जाने वाली जानकारी जुटाई.
ऐतिहासिक स्थलों का विजिट करेंगे मैक्रों: हेरिटेज निगम कमिश्नर अभिषेक सुराना ने बताया कि एक वीवीआईपी विजिट है जो हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में होने वाली है, जिसमें हवा महल, जंतर मंतर और आमेर के साथ परकोटा के बाजार मुख्य मार्ग रहने वाले हैं. ऐसे में सारी साफ सफाई का जिम्मा, फुटपाथ-डिवाइड और रोड का भी काम होना है इसी को लेकर एक विजिट की गई है. 22 जनवरी को भी एक भव्य आयोजन होना है, और उसके बाद 25 तारीख को ये वीवीआईपी विजिट है, 26 तारीख को गणतंत्र दिवस है. सुराना ने कहा कि ऐसे में आगामी 7 दिन चैलेंजिंग पूर्ण काम है. कुछ जगह विजिलेंस के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण रुकवाया भी गया है कुछ तुड़वाया भी गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि आगे एक 'जागो जयपुर जगमग जयपुर' नाम से प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत सफाई व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे राजस्थान NCC कैडेट्स, दिल्ली के लिए रवाना हुआ दल
बता दें कि बीते दोनों पीएम नरेंद्र मोदी भी फ्रांस के दौरे पर रहे थे. उस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया था. उसी तर्ज पर यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सम्मान में शाही अंदाज में स्वागत और शाही डिनर की प्लानिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान दोनों देश मिलिट्री-इंडस्ट्रियल साझेदारी शुरू करेंगे जो स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग की मजबूती पर आधारित होगी.