नागौर. नागौर में पावर हाउस के सामने एक मैदान में नगरपरिषद की ओर से कचरा डिस्पोज करने के लिए (Children died due to drowning in Nagaur) बनाए गए गड्ढों में भरे पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर नागौर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, एडिशन एसपी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेडियम के सामने साटिया बस्ती के 4 बच्चों की मौत हो गई. इसमें 6 साल का सिम्भू, 5 साल का रामु, 4 साल की लिछमा और 6 साल की आरती शामिल है. चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नगरपरिषद की ओर से कचरे के डंपिंग यार्ड बनाने के लिए गड्ढे बनाए गए थे. बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर गया था. जिसमें खेलने के दौरान डूबने से चारों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ें. Barmer Big News : नाड़ी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 1 का इलाज जारी...
जानकारी के अनुसार साटिया बस्ती के 4 बच्चें घर से बाहर खेलने का कहकर निकले थे. इसी दौरान खेलते-खेलते बच्चों का पैर फिसल गया, जिससे वे पानी से भरे गड्ढे मे्ं गिर गए. दलदल होने के चलते बच्चे उसमें फंसते चले गए और उनकी मौत हो गई. राहगीर ने एक बच्चे के शव को तैरते हुए देखा तो आसपास के लोगों और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.