जयपुर : राजस्थान के जमवारामगढ़ क्षेत्र के धुलारावजी में रविवार को तारपीन तेल बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Turpentine Oil Manufacturing Factory In Jamwaramgarh) लग गई. आग में झुलसने के कारण चार लोगों की मौत हो गई, इसमें तीन बच्चे शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस टीम और पुलिस भी पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इससे पहले आग लगने की खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जमवारामगढ़ RPS अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज, जमवारामगढ़ थाना अधिकारी, रायसर थाना अधिकारी, जमवारामगढ़ एसडीएम भी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक ने अपने घर में ही कारखाना लगाया हुआ था.फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान भी जलकर (Massive Fire in Jamwa Ramgarh Factory) राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता महेन्द्रपाल मीणा भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
आग लगने का दूसरा हादसा
इसके अलावा जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके के सांभरिया में बस्सी मोड़ पर एक दुकान और गोदाम में शानिवार रात भीषण आग (Massive fire in groceries warehouse) लग गई. आग लगने से गोदाम और दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
लाखों का माल जला, दुकान की छत गिरी
पीड़ित व्यापारी रामावतार माचीवाल थोक का व्यापार करता था. बस्सी मोड़ के पास उसने गोदाम बना रखा था. जहां घी, तेल के पीपे समेत परचून और पशु आहार का भी अन्य सामान भरा था. देर रात गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद गोदाम धूं-धूं कर जल उठा. आगजनी में दुकान की छत भी गिर पड़ी, वहां खड़ी मोटरसाइकिल भी जलकर आग में स्वाह हो गई.
यह भी पढ़ें- यात्री और स्कूल बसों में आग की चेतावनी वाला सिस्टम जरूरी : सड़क मंत्रालय
दमकल की सहायता से पाया आग पर काबू
सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. शिवदासपुरा थाना ASI रामकरण ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.