बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. सिणधरी थाना इलाके के पायला कला मेगा हाईवे पर टैंकर और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
सिणधरी थाने के हेड कांस्टेबल लाजपत सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले के सिणधरी थाना इलाके के पायला कला मेगा हाईवे पर टैंकर और ट्रेलर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके बाद वाहनों में अचानक आग लग गई. हादसे के कारण दो चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंस गए और निकल नहीं पाए, जिसके चलते जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
पढ़ें. Accident in Rajasthan: बाड़मेर में दो ट्रेलरों के बीच भिड़ंत, तीन जिंदा जले
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद से मेगा हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसे रूट डायवर्ट कर खुलवाया गया है.