जयपुर : पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan Cabinet expansion) पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट की अगली भूमिका का चुनाव पार्टी आलाकमान करेगा.
ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा कि भविष्य में वह अपनी इस भूमिका के लिए आलाकमान से बात करके आए हैं तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और मेरी भूमिका को पार्टी आलाकमान ही तय करेंगे.
'मुद्दों को सुलझाने का दौर शुरू हो चुका है'
ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा कि बगावत के दौर में उनकी तरफ से रखे गए मुद्दों पर क्या समाधान हो पाया है, इस पर पायलट ने कहा कि मुद्दों को सुलझाने का दौर शुरू हो चुका है और एक के बाद एक मुद्दों पर अमल किया जाएगा, ऐसी उन्हें उम्मीद है.
सचिन पायलट से सवालों के सिलसिले में जब भविष्य की रणनीति को लेकर बात की गई तो उनका कहना था कि अभी आलाकमान और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकों का दौर लगातार चलेगा और उनकी मांगों पर जो अमल का सिलसिला शुरू हुआ है, उस पर भी काम जारी रहेगा.
2023 के चुनाव का आगाज
सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपने बयानों में लगातार 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव का जिक्र कर रहे हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या अब 2023 के रोड मैप को पार्टी ने तैयार कर लिया है तो उनका कहना था कि आज से मिशन 2023 की कांग्रेस ने शुरुआत कर दी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान मंत्रिमंडल पुनर्गठन: सचिन पायलट बोले, कमियों को आलाकमान ने किया पूरा