जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को एक के बाद एक प्रवर्तन निदेशालय की कारवाई चल रही है. जहां एक ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी आवास पर कारवाई चल रही है वहीं दूसरी ओर राजनीति और वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है. गोविंद डोटासरा के सरकारी निवास पर सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं. कार्रवाई के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए 'सत्यमेव जयते' लिखा है.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटी लॉन्च की है तो वहीं 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी की रेड डाल दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह भी जानकारी दी कि उनके बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने हाजिर होने का समन दिया है.
-
सत्यमेव जयते
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सत्यमेव जयते
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 26, 2023सत्यमेव जयते
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 26, 2023
गहलोत ने कहा कि इस कार्रवाई से आप समझ सकते हैं कि जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर प्रवर्तन निदेशालय की रेड इसलिए होती है, क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को और गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. गौरतलब है कि वैभव गहलोत को 19 अक्टूबर को ईडी का सम्मन आया था और उन्हें आज यानी गुरुवार को ईडी के सामने दिल्ली में पेश होना था, लेकिन वैभव आगे की तारीख मांगी है.
-
दिनांक 25/10/23
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
- मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
">दिनांक 25/10/23
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
- मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1दिनांक 25/10/23
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
- मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई राजस्थान के 12 स्थानों पर की जा रही है. इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पांच ठिकानों पर ED के पहुंचने की खबर है. जिनमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. इतना ही नहीं, निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से जुड़े सात स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है.