लखनऊ : पिछले दिनों फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री के ऊपर नशे की हालत में पेशाब करने का मामला खूब तूल पकड़ा था. अब ट्रेन में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. नशे में धुत एक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया. ट्रेन जब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो टीईटी को महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में रविवार देर रात टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया. महिला ने जब शोर मचाया तो उसके पति ने टीटीई को पकड़ लिया और सोमवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन में जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. जीआरपी चारबाग के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के मुताबिक अमृतसर निवासी यात्री राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस की A-1 बोगी में यात्रा कर रहे थे. रात तकरीबन 12 बजे पत्नी अपनी सीट पर आराम कर रही थीं. आरोप है कि टीटीई ने सिर पर पेशाब कर दी. पत्नी जब विरोध करते हुए चिल्लाई तो ट्रेन के अंदर यात्री जुट गए और टीटीई को धर दबोचा.
यात्रियों ने टीटीई की धुनाई भी कर दी. यात्रियों का आरोप था कि महिला के सिर पर पेशाब करने के दौरान टीटीई नशे में धुत था. जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम का कहना है कि यात्री राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. टीटीई मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मामले में जीआरपी के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा का कहना है कि आरपीएफ कंट्रोल रूम और ट्विटर के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली कि बिहार जा रहे एक दंपती पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया है. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने उन्हें ट्रेन से नीचे उतारा और यात्री की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. टीटीई मुन्ना कुमार सहारनपुर में तैनात है. फिलहाल उसे जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
-
Zero tolerance. Removal from service with immediate effect. https://t.co/NPqUXFtVbY pic.twitter.com/nXRn9JpPUx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Zero tolerance. Removal from service with immediate effect. https://t.co/NPqUXFtVbY pic.twitter.com/nXRn9JpPUx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 14, 2023Zero tolerance. Removal from service with immediate effect. https://t.co/NPqUXFtVbY pic.twitter.com/nXRn9JpPUx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 14, 2023
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने टीटीई मुन्ना कुमार की बर्खास्तगी की पुष्टि की है. दरअसल, ट्रेन में महिला यात्री पर पेशाब की शिकायत टविटर पर होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. रेल मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी.
यह भी पढ़ें : Lucknow news : अस्पतालों में बढ़ रहे H3N2 इनफ्लुएंजा के मरीज, जानिए बचाव के तरीके