नई दिल्लीः जंतर-मंतर से हिरासत में लिए गए पहलवान बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार रात तकरीबन 12 बजे पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने से रिहा कर दिया. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक घर जाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बाकी पहलवानों से मिलने के बाद हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है. इससे पहले कई घंटों की हिरासत के बाद साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को पहले ही रिहा कर दिया गया था.
नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मौजूदगी पर बजरंग पूनिया ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि नए संसद भवन के उद्घाटन पर एक आरोपी शामिल हुआ है. बता दें कि रविवार दोपहर को जंतर-मंतर से बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर मयूर विहार थाने में रखा था. सभी पहलवान नए संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे थे, कि इसी दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया था.
-
#WATCH | Delhi: Going back home is not an option, I will meet the rest of the wrestlers and we will decide what needs to be done next: Wrestler Bajrang Punia on protesting wrestlers detained by Police at new Parliament House pic.twitter.com/VeDg6n1a7b
— ANI (@ANI) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Going back home is not an option, I will meet the rest of the wrestlers and we will decide what needs to be done next: Wrestler Bajrang Punia on protesting wrestlers detained by Police at new Parliament House pic.twitter.com/VeDg6n1a7b
— ANI (@ANI) May 28, 2023#WATCH | Delhi: Going back home is not an option, I will meet the rest of the wrestlers and we will decide what needs to be done next: Wrestler Bajrang Punia on protesting wrestlers detained by Police at new Parliament House pic.twitter.com/VeDg6n1a7b
— ANI (@ANI) May 28, 2023
प्रदर्शन में शामिल पहलवानों पर FIR: बजरंग पूनिया ने कहा कि आरोपी पर एफआईआर करने में 7 दिन लग गए और खिलाड़ियों पर एफआईआर करने में 7 घंटे भी नहीं लगे. गौरतलब है कि बजरंग पूनिया अपने साथी महिला पहलवानों के साथ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जंतर-मंतर पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए. इसी मांगों को लेकर रविवार को महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन होना था लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की मंजूरी नहीं दी और महापंचायत करने पर अड़े लोगों को हिरासत में ले लिया.