ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के घर दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, बेटे रोहित जोशी पर है रेप का आरोप - आरोपी रोहित जोशी की तलाश में दिल्ली पुलिस का छापा

राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा. इस छापेमारी में वह घर पर नहीं मिला. इसके चलते पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. सदर बाजार थाने में रोहित के खिलाफ उसकी महिला मित्र ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

Delhi Police raid on Mahesh Joshi house
Delhi Police raid on Mahesh Joshi house
author img

By

Published : May 15, 2022, 11:41 AM IST

Updated : May 15, 2022, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है. इस छापेमारी में वह घर पर नहीं मिला. इसके चलते पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. हालांकि दिल्ली पुलिस ने रोहित जोशी को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया है. रोहित को 18 मई की दोपहर 1 बजे सदर बाजार थाने में पेश होने को कहा गया है जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. बता दें कि सदर बाजार थाने में रोहित के खिलाफ उसकी महिला मित्र ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के अनुसार जयपुर की रहने वाली युवती ने सदर बाजार थाने को दी गई शिकायत में यह बताया था कि फेसबुक के माध्यम से वह 2020 में राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से मिली थी. वह उसे 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर ले गया था. वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जयपुर सहित कई जगह पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए. उसकी अश्लील वीडियो को वह सार्वजनिक करने की धमकी देता था. विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था.

युवती ने आरोप लगाया था कि मार्च 2022 में रोहित जोशी के साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में आई थी. यहां पर रोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 17 अप्रैल 2022 को आखिरी बार उसने जयपुर के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. शिकायत पर दिल्ली के सदर बाजार थाने में FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में युवती के साथ सदर बाजार इलाके में भी दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके चलते इस मामले को जीरो FIR से रेगुलर FIR में दर्ज किया गया. इस पूरे मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में रोहित जोशी की तलाश चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर मौजूद हो सकता है. इस जानकारी पर शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम राजस्थान स्थित मंत्री महेश जोशी के घर पर भेजी गई थी. यहां पर पुलिस टीम में छापेमारी की लेकिन वहां पर रोहित पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि वह रोहित की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है. इस छापेमारी में वह घर पर नहीं मिला. इसके चलते पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. हालांकि दिल्ली पुलिस ने रोहित जोशी को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया है. रोहित को 18 मई की दोपहर 1 बजे सदर बाजार थाने में पेश होने को कहा गया है जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. बता दें कि सदर बाजार थाने में रोहित के खिलाफ उसकी महिला मित्र ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के अनुसार जयपुर की रहने वाली युवती ने सदर बाजार थाने को दी गई शिकायत में यह बताया था कि फेसबुक के माध्यम से वह 2020 में राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से मिली थी. वह उसे 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर ले गया था. वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जयपुर सहित कई जगह पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए. उसकी अश्लील वीडियो को वह सार्वजनिक करने की धमकी देता था. विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था.

युवती ने आरोप लगाया था कि मार्च 2022 में रोहित जोशी के साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में आई थी. यहां पर रोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 17 अप्रैल 2022 को आखिरी बार उसने जयपुर के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. शिकायत पर दिल्ली के सदर बाजार थाने में FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में युवती के साथ सदर बाजार इलाके में भी दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके चलते इस मामले को जीरो FIR से रेगुलर FIR में दर्ज किया गया. इस पूरे मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में रोहित जोशी की तलाश चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर मौजूद हो सकता है. इस जानकारी पर शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम राजस्थान स्थित मंत्री महेश जोशी के घर पर भेजी गई थी. यहां पर पुलिस टीम में छापेमारी की लेकिन वहां पर रोहित पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि वह रोहित की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 15, 2022, 1:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.