ETV Bharat / bharat

पति-पत्नी ने चिटफंड के नाम पर ₹400 करोड़ की ठगी, दोनों गिरफ्तार

राजस्थान में लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने के बाद फरार हुए चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. राजस्थान पुलिस ने अब दीपक की पत्नी दीपिका अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दीपक अरोड़ा
दीपक अरोड़ा
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:05 PM IST

जोधपुर : दोगुनी राशि करने के चक्कर में सी-मैक्स सहित कई कंपनियां बनाने वाले शातिर ठग दीपक अरोड़ा की पत्नी दीपिका अरोड़ा को प्रतापनगर थाना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. प्रतापनगर थाने में दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दीपिका को गत दिनों बाड़मेर की चौहटन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. प्रताप नगर थाना पुलिस उसे कोर्ट के आदेश पर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है.

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी.

थाने के उपनिरीक्षक हरि सिंह ने बताया, साल 2019 में प्रताप नगर थाने में दीपक अरोड़ा और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे. इन दोनों पति-पत्नी ने लोगों से पैसे लेकर दोगुनी राशि करने का वादा किया था. लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद, दोनों फरार हो गए थे.

बाड़मेर-जोधपुर में हजारों लोगों से की करोड़ों की ठगी
लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा ने बाड़मेर में साल 2009 से 2015 तक अलग-अलग कंपनियां खोलकर निवेशकों को राशि जमा करवाने पर दोगुनी-तिगुनी देने, लॉटरी में प्लॉट और विदेश यात्रा के सपने दिखाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए. साथ ही जोधपुर में भी इसी तरह की ठगी का काम शुरू किया. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जोधपुर शहर में 28 और बाड़मेर में 7 मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- फटी जींस के बाद शार्ट्स पर सीएम तीरथ का विवादित बयान, मचा बवाल

बताया जा रहा है कि अरोड़ा ने करीब 400 करोड़ रुपये की ठगी की थी. इसके लिए दीपक ने अपने और पत्नी के नाम से सी-मैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड, साइबर मैक्स इंश्योरेंस कॉन्सुलेट प्राइवेट लिमिटेड, साइबर मैक्स मैनेजमेंट कॉन्सुलेट प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स प्रोजेक्ट, प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स बाजार और साइबर मैक्स फाउंडेशन जैसी कंपनियों का गठन कर धोखाधड़ी की.

जोधपुर : दोगुनी राशि करने के चक्कर में सी-मैक्स सहित कई कंपनियां बनाने वाले शातिर ठग दीपक अरोड़ा की पत्नी दीपिका अरोड़ा को प्रतापनगर थाना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. प्रतापनगर थाने में दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दीपिका को गत दिनों बाड़मेर की चौहटन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. प्रताप नगर थाना पुलिस उसे कोर्ट के आदेश पर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है.

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी.

थाने के उपनिरीक्षक हरि सिंह ने बताया, साल 2019 में प्रताप नगर थाने में दीपक अरोड़ा और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे. इन दोनों पति-पत्नी ने लोगों से पैसे लेकर दोगुनी राशि करने का वादा किया था. लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद, दोनों फरार हो गए थे.

बाड़मेर-जोधपुर में हजारों लोगों से की करोड़ों की ठगी
लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा ने बाड़मेर में साल 2009 से 2015 तक अलग-अलग कंपनियां खोलकर निवेशकों को राशि जमा करवाने पर दोगुनी-तिगुनी देने, लॉटरी में प्लॉट और विदेश यात्रा के सपने दिखाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए. साथ ही जोधपुर में भी इसी तरह की ठगी का काम शुरू किया. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जोधपुर शहर में 28 और बाड़मेर में 7 मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- फटी जींस के बाद शार्ट्स पर सीएम तीरथ का विवादित बयान, मचा बवाल

बताया जा रहा है कि अरोड़ा ने करीब 400 करोड़ रुपये की ठगी की थी. इसके लिए दीपक ने अपने और पत्नी के नाम से सी-मैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड, साइबर मैक्स इंश्योरेंस कॉन्सुलेट प्राइवेट लिमिटेड, साइबर मैक्स मैनेजमेंट कॉन्सुलेट प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स प्रोजेक्ट, प्राइवेट लिमिटेड, सी-मैक्स बाजार और साइबर मैक्स फाउंडेशन जैसी कंपनियों का गठन कर धोखाधड़ी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.