ETV Bharat / bharat

Dalit girl Death in Rajasthan : दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना, निलंबित पुलिसकर्मी को निष्कासित करने की मांग - राजस्थान के बीकानेर में दलित युवती की लाश

राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को एक दलित युवती की लाश मिली है. परिजनों का आरोप है कि उसकी रेप के बाद हत्या की गई है. उस केस में पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर एसपी ने दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल परिजनों का मॉर्चरी के बाहर धरना जारी है.

दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना
दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 2:39 PM IST

दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दलित लड़की के शव मिलने की खबर सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि उस लड़की के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार की है जब दलित युवती की लाश बरामद हुई थी. इस घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने की खबर आई है. जिसका संज्ञान लेते हुए बीकानेर एसपी ने दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से मंगलवार देर रात ही सस्पेंड कर दिया. आज बुधवार को भाजपा नेता दलित युवती के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. मॉर्चरी के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगे प्रशासन से की है.

बता दें कि बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती की मौत के मामले में बुधवार को खाजूवाला में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. खाजूवाला मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात भी कही है. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का तंज : वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि खाजूवाला में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अब तक दोनों आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्रवाई के नाम पर दोनों कांस्टेबलों को सिर्फ सस्पेंड कर खानापूर्ति की जा रही है. पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से दलित युवती के परिजनों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. सरकार की नाक के नीचे जब पुलिस ही बहन-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ करेगी तो फिर महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा?

पढ़ें बीकानेर में दलित युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह, दो सिपाही सस्पेंड

यह है मामला : खाजूवाला के 24 KYD चकी रहने वाली मृतका कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी दिनेश और दो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पीड़िता के पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है. बता दें कि तीसरा आरोपी घटना के बाद से ही फरार है.

दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दलित लड़की के शव मिलने की खबर सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि उस लड़की के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार की है जब दलित युवती की लाश बरामद हुई थी. इस घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने की खबर आई है. जिसका संज्ञान लेते हुए बीकानेर एसपी ने दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से मंगलवार देर रात ही सस्पेंड कर दिया. आज बुधवार को भाजपा नेता दलित युवती के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. मॉर्चरी के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगे प्रशासन से की है.

बता दें कि बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती की मौत के मामले में बुधवार को खाजूवाला में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ देहात भाजपा अध्यक्ष जालम सिंह भाटी सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. खाजूवाला मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात भी कही है. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का तंज : वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि खाजूवाला में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अब तक दोनों आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्रवाई के नाम पर दोनों कांस्टेबलों को सिर्फ सस्पेंड कर खानापूर्ति की जा रही है. पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से दलित युवती के परिजनों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. सरकार की नाक के नीचे जब पुलिस ही बहन-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ करेगी तो फिर महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा?

पढ़ें बीकानेर में दलित युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह, दो सिपाही सस्पेंड

यह है मामला : खाजूवाला के 24 KYD चकी रहने वाली मृतका कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी दिनेश और दो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पीड़िता के पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है. बता दें कि तीसरा आरोपी घटना के बाद से ही फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.