ETV Bharat / bharat

Love horoscope : डेट से हो सकती है आज की शुरुआत, ज्यादा इमोशन से होगा नुकसान - लव राशिफल 14 अक्टूबर 2022

Etv Bharat आपके लिए लेकर आया है (Love horoscope) स्पेशल लव राशिफल. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. लव्ह राशिभविष्य. Daily Love rashifal.

Love horoscope
डेट से हो सकती है आज की शुरुआत, ज्यादा इमोशन से होगा नुकसान
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 12:03 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 14 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 14 October 2022 love rashifal.

मेष राशि: फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ यात्रा करने का योग है. आज लव-लाइफ में सफलता का नशा आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा, इससे प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. स्वीटहार्ट से मुलाकात खुशी देगी. शांत चित्त से नए काम को आरंभ कर सकेंगे. अचानक भाग्य वृद्धि के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि: लव-बर्ड्स की रचनात्मक कामों में रुचि रहेगी. वैचारिक दृढ़ता से आपके काम सफल बनेंगे. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. मौज-शौक के साधन तथा मनोरंजन के पीछे आज पैसे खर्च करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ आपको रोमांचित करेगा.

9-15 अक्टूबर - सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

मिथुन राशि: लाइफ-पार्टनर की चिंता होगी. आपकी बातों से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का मन दु:ख सकता है. किसी की बातों से आपके आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है. मित्रों के लिए खर्च की संभावना है. पेट संबंधी बीमारियों से तकलीफ होगी. किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं करें.

कर्क राशि: आज शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव होगा. छाती में दर्द या अन्य किसी विकार से परेशानी का अनुभव होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ उग्र वाद-विवाद हो सकता है. मानहानि न हो उसका ध्यान रखें. आज आपको ज्यादातर जगहों पर मौन रहकर केवल अपने कार्य को करना चाहिए.

Sun in Virgo : सूर्य राशि परिवर्तन युवराज के घर ग्रहराज का आगमन, इनको मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान

सिंह राशि: आज भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा. दिनभर मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आज लव-लाइफ, पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा. किसी छोटी यात्रा का और लजीज भोजन का भी योग है. अपने विचारों और आवेश को अंकुश में रखें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से विवाद की आशंका बनी रहेगी.

कन्या राशि: मन में नेगेटिव भाव रहने से डर बना रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है. गलत खर्च होने की आशंका है. किसी से अधिक विवाद या चर्चा में न पड़ें. यात्रा की संभावना है. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा और लाइफ-पार्टनर के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर हो सकेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

तुला राशि: आज दिनभर आप आनंदित रहेंगे. आज लव-लाइफ में व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर सकेंगे. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. महिलाओं को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

वृश्चिक राशि: आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. थकान रहने से मन किसी काम में नहीं लगेगा. मन में किसी बात की चिंता रहेगी. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ गलतफहमी या अनबन होगी. संयमित व्यवहार से अनर्थ से बचा जा सकेगा.

धनु राशि: आप रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठा सकेंगे. आज का दिन आर्थिक, सामाजिक और परिवार से जुड़े कामों के लिए अच्छा है. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की संभावना भी है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे.

नमो नारायण : जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह..

मकर राशि : आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा. मैरिड लाइफ में आनंद का अनुभव होगा. परिवार में लंबे समय से चल रहा विवाद दूर हो सकेगा. आज आप दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर की जरूरत पर धन खर्च कर सकते हैं. किसी नए आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं.

कुंभ राशि: विरोधियों के साथ वाद-विवाद न करने की सलाह दी जाती है. शारीरिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी. विवाद से बचने के लिए ज्यादातर समय मौन रहें. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. विदेश में बसनेवाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा.

करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

मीन राशि: आज अनैतिक कामों से दूर रहें. क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में नेगेटिविटी आ सकती है. मेडिटेशन आपको मानसिक शांति देगा. दोपहर के बाद आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी.

9-15 अक्टूबर - सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 14 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 14 October 2022 love rashifal.

मेष राशि: फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ यात्रा करने का योग है. आज लव-लाइफ में सफलता का नशा आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा, इससे प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. स्वीटहार्ट से मुलाकात खुशी देगी. शांत चित्त से नए काम को आरंभ कर सकेंगे. अचानक भाग्य वृद्धि के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि: लव-बर्ड्स की रचनात्मक कामों में रुचि रहेगी. वैचारिक दृढ़ता से आपके काम सफल बनेंगे. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. मौज-शौक के साधन तथा मनोरंजन के पीछे आज पैसे खर्च करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ आपको रोमांचित करेगा.

9-15 अक्टूबर - सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

मिथुन राशि: लाइफ-पार्टनर की चिंता होगी. आपकी बातों से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का मन दु:ख सकता है. किसी की बातों से आपके आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है. मित्रों के लिए खर्च की संभावना है. पेट संबंधी बीमारियों से तकलीफ होगी. किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं करें.

कर्क राशि: आज शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव होगा. छाती में दर्द या अन्य किसी विकार से परेशानी का अनुभव होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ उग्र वाद-विवाद हो सकता है. मानहानि न हो उसका ध्यान रखें. आज आपको ज्यादातर जगहों पर मौन रहकर केवल अपने कार्य को करना चाहिए.

Sun in Virgo : सूर्य राशि परिवर्तन युवराज के घर ग्रहराज का आगमन, इनको मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान

सिंह राशि: आज भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा. दिनभर मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आज लव-लाइफ, पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा. किसी छोटी यात्रा का और लजीज भोजन का भी योग है. अपने विचारों और आवेश को अंकुश में रखें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से विवाद की आशंका बनी रहेगी.

कन्या राशि: मन में नेगेटिव भाव रहने से डर बना रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है. गलत खर्च होने की आशंका है. किसी से अधिक विवाद या चर्चा में न पड़ें. यात्रा की संभावना है. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा और लाइफ-पार्टनर के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर हो सकेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

तुला राशि: आज दिनभर आप आनंदित रहेंगे. आज लव-लाइफ में व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर सकेंगे. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. महिलाओं को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

वृश्चिक राशि: आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. थकान रहने से मन किसी काम में नहीं लगेगा. मन में किसी बात की चिंता रहेगी. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ गलतफहमी या अनबन होगी. संयमित व्यवहार से अनर्थ से बचा जा सकेगा.

धनु राशि: आप रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठा सकेंगे. आज का दिन आर्थिक, सामाजिक और परिवार से जुड़े कामों के लिए अच्छा है. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की संभावना भी है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे.

नमो नारायण : जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह..

मकर राशि : आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा. मैरिड लाइफ में आनंद का अनुभव होगा. परिवार में लंबे समय से चल रहा विवाद दूर हो सकेगा. आज आप दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर की जरूरत पर धन खर्च कर सकते हैं. किसी नए आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं.

कुंभ राशि: विरोधियों के साथ वाद-विवाद न करने की सलाह दी जाती है. शारीरिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी. विवाद से बचने के लिए ज्यादातर समय मौन रहें. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. विदेश में बसनेवाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा.

करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

मीन राशि: आज अनैतिक कामों से दूर रहें. क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में नेगेटिविटी आ सकती है. मेडिटेशन आपको मानसिक शांति देगा. दोपहर के बाद आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी.

9-15 अक्टूबर - सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.