ETV Bharat / bharat

यूपी एटीएस ने दो आतंकवादियों को पकड़ा, ओसामा और बुरहान वानी के फैन हैं दोनों आतंकी - यूपी एटीएस ने दो आंतकियों को पकड़ा

यूपी एटीएस ने दो आतंकवादियों (UP ATS caught two terrorists ) को पकड़ा है. एक आतंकवादी गोंडा का जबकि दूसरा जम्मू कश्मीर का है. दोनों ओसामा और बुरहान वानी से प्रभावित हैं.

ओसामा और बुरहान वानी के फैन हैं दोनों आतंकी
ओसामा और बुरहान वानी के फैन हैं दोनों आतंकी
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:09 PM IST

लखनऊ : यूपी एटीएस ने रविवार को दो आतंकवादियों को दबोचा है. इनमें से एक आंतकी रिजवान खान जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखता है. वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन व अंसार गजवा-उल-हिंद से जुड़ा है. जबकि पकड़ा गया दूसरा आतंकी सद्दाम यूपी के गोंडा का निवासी है. दोनों आतंकियों ने खुद को ओसामा और बुरहान वानी का फैन बताया है.

उन्नाव की एक मीट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड था रिजवान : यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि रिजवान खान जम्मू कश्मीर का निवासी है. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंकी प्रोपेगेंडा फैला रहा है. प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की फोटो लगाकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम कर रहा है. एटीएस के संज्ञान में यह भी आया कि रिजवान खान कुछ समय पहले तक उन्नाव की एक मीट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड था. वह वर्तमान में बिहार में मरहबा फ्रोजन फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भी सुरक्षा गार्ड है. संदिग्ध रिजवान को नियमानुसार नोटिस देकर एटीएस मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

मुजाहिद बनना चाहता था रिजवान : प्रारंभिक पूछताछ में रिजवान से उसके ऑनलाइन एक्टिविटी के बारे में प्रमाण सहित जानकारी हासिल की गई तो उसने स्वीकार किया कि जो भी पोस्ट की गई थी वह सही थी. रिजवान ने बताया कि उसे मिलिटेंट और बंदूकें बहुत प्रभावित करते हैं. वह मुजाहिद बनना चाहता था. रिजवान की पोस्ट में एके-47 से लैस आतंकियों के हथियार के साथ प्रशिक्षण करते फोटोज और भारत विरोधी गाने मिले हैं. यह भी बताया गया है कि उसे जाकिर मूसा की तंजीम, अंसार गजवा उल हिंद और बुरहान वानी के जैसा बनना था. रिजवान को उनकी तंजीम और जिहादी सोच पर पूरा विश्वास है. रिजवान ने पूछताछ में बताया कि जिहाद की राह पर फिदा होने के लिए वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.

ओसामा बिन लादेन आदर्श : रिजवान के अलावा एटीएस ने सद्दाम से को भी गिरफ्तार किया है. सद्दाम उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है. एनटीसी नाम की कंपनी में ड्राइवर है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस ये तथ्य भी पुष्ट हुए हैं कि संगठनों के समर्थन में सद्दाम रेडिकल (कट्टरपंथी) पोस्ट करता रहता है. एटीएस की टीम ने सद्दाम को नियमानुसार नोटिस देकर पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया. सद्दाम से जानकारी की गई तो सद्दाम ने स्वीकार किया कि उसने सारे पोस्ट की है. वह अलकायदा, अंसार गजवा-उल-हिंद और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से बहुत प्रभावित है. सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नैकू, नावेद जट्ट और समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आदर्श हैं. उसके फोन में इन आतंकियों से संबंधित फोटो व वीडियो भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें : एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का किया खुलासा, लोगों को दिखाते थे जहन्नुम का खौफ, तीन गिरफ्तार

लखनऊ : यूपी एटीएस ने रविवार को दो आतंकवादियों को दबोचा है. इनमें से एक आंतकी रिजवान खान जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखता है. वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन व अंसार गजवा-उल-हिंद से जुड़ा है. जबकि पकड़ा गया दूसरा आतंकी सद्दाम यूपी के गोंडा का निवासी है. दोनों आतंकियों ने खुद को ओसामा और बुरहान वानी का फैन बताया है.

उन्नाव की एक मीट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड था रिजवान : यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि रिजवान खान जम्मू कश्मीर का निवासी है. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंकी प्रोपेगेंडा फैला रहा है. प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की फोटो लगाकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम कर रहा है. एटीएस के संज्ञान में यह भी आया कि रिजवान खान कुछ समय पहले तक उन्नाव की एक मीट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड था. वह वर्तमान में बिहार में मरहबा फ्रोजन फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भी सुरक्षा गार्ड है. संदिग्ध रिजवान को नियमानुसार नोटिस देकर एटीएस मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

मुजाहिद बनना चाहता था रिजवान : प्रारंभिक पूछताछ में रिजवान से उसके ऑनलाइन एक्टिविटी के बारे में प्रमाण सहित जानकारी हासिल की गई तो उसने स्वीकार किया कि जो भी पोस्ट की गई थी वह सही थी. रिजवान ने बताया कि उसे मिलिटेंट और बंदूकें बहुत प्रभावित करते हैं. वह मुजाहिद बनना चाहता था. रिजवान की पोस्ट में एके-47 से लैस आतंकियों के हथियार के साथ प्रशिक्षण करते फोटोज और भारत विरोधी गाने मिले हैं. यह भी बताया गया है कि उसे जाकिर मूसा की तंजीम, अंसार गजवा उल हिंद और बुरहान वानी के जैसा बनना था. रिजवान को उनकी तंजीम और जिहादी सोच पर पूरा विश्वास है. रिजवान ने पूछताछ में बताया कि जिहाद की राह पर फिदा होने के लिए वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.

ओसामा बिन लादेन आदर्श : रिजवान के अलावा एटीएस ने सद्दाम से को भी गिरफ्तार किया है. सद्दाम उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है. एनटीसी नाम की कंपनी में ड्राइवर है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस ये तथ्य भी पुष्ट हुए हैं कि संगठनों के समर्थन में सद्दाम रेडिकल (कट्टरपंथी) पोस्ट करता रहता है. एटीएस की टीम ने सद्दाम को नियमानुसार नोटिस देकर पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया. सद्दाम से जानकारी की गई तो सद्दाम ने स्वीकार किया कि उसने सारे पोस्ट की है. वह अलकायदा, अंसार गजवा-उल-हिंद और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से बहुत प्रभावित है. सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नैकू, नावेद जट्ट और समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आदर्श हैं. उसके फोन में इन आतंकियों से संबंधित फोटो व वीडियो भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें : एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का किया खुलासा, लोगों को दिखाते थे जहन्नुम का खौफ, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.