शिमोगा: जिले में लगातार हो रही बारिश से मृतकों के दाह संस्कार में दिक्कत आ रही है. जिले के बेगुवल्ली गांव (Beguvalli village) में बारिश के बीच एक शव का अंतिम संस्कार तिरपाल लगाकर कि गया. तीर्थहल्ली तालुक के मेलिना कुरुवल्ली ग्राम पंचायत के हुनासवल्ली गांव निवासी भनियाम्मा (70) की बीमारी के कारण अचानक मृत्यु हो गई.
बुजुर्ग के दाह संस्कार के दौरान तेज बारिश हुई और परिजनों व ग्रामीणों ने तिरपाल के नीचे दाह संस्कार किया. इस गांव में कब्रिस्तान की जगह की भी समस्या है. इससे पहले ग्रामीणों ने कब्रिस्तान स्थल की पहचान कर उसका सर्वे नंबर जमा किया था. अधिकारियों ने सर्वे नंबर बदल कर कहीं और कब्रिस्तान को चिन्हित कर दिया. इस पर ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया है और मांग की है कि सरकार ध्यान दे और गांव में श्मशान घाट की व्यवस्था करे.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक : सरकारी कार्यालयों में फोटो और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध का आदेश वापस