भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के गांव घाटमीका निवासी दो लोगों को जलाकर मार देने के मामले में शुक्रवार को हुई पंचायत में सहमति बन गई. ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मृतकों को सुपुर्द ए खाक करने की बात पर अड़े हुए थे. इस बीच शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री जाहिदा खान ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाया. उन्हें सरकार और खुद की तरफ से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण व परिजन मृतकों को शाम 4 बजे सुपुर्द ए खाक करने पर सहमत हुए हैं.
वहीं 11 सदस्यीय कमेटी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करेगी. मंत्री जाहिदा खान ने बताया कि मृतक जुनैद और नासिर के परिजनों को सरकार की ओर से 15- 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही मंत्री खुद भी 5-5 लाख की सहायता प्रदान करेंगी. इसके अलावा पंचायत समिति की ओर से 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
-
भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023
पढ़ें. दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने का मामला: बजरंग दल ने कहा- हमारा हाथ नहीं, मंत्री जाहिदा खान के हस्तक्षेप से दर्ज हुआ केस
मंत्री जाहिदा खान ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा. बच्चों की 12 वी तक की आवासीय पढ़ाई निःशुल्क कराई जाएगी. पहाड़ी प्रधान साजिद खान ने बताया कि परिजनों को नौकरी दिलाने का भी प्रयास रहेगा. दोनों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी तैयार करवाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री से मिलेंगे लोगः प्रधान साजिद खान ने बताया कि शुक्रवार को गांव में हुई पंचायत में सर्वसम्मति से 11 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी मंत्री जाहिदा खान के साथ एक-दो दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेगी. कमेटी के लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपनी कई मांगों को रखेंगे.
-
zulm phir zulm hai baḌhtā hai to miT jaatā hai
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ḳhuun phir ḳhuun hai Tapkegā to jam https://t.co/WDeq0bU4ROā https://t.co/2K6uEWXxT6
">zulm phir zulm hai baḌhtā hai to miT jaatā hai
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 17, 2023
ḳhuun phir ḳhuun hai Tapkegā to jam https://t.co/WDeq0bU4ROā https://t.co/2K6uEWXxT6zulm phir zulm hai baḌhtā hai to miT jaatā hai
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 17, 2023
ḳhuun phir ḳhuun hai Tapkegā to jam https://t.co/WDeq0bU4ROā https://t.co/2K6uEWXxT6
पढ़ें. मोनू मानेसर ने कहा- जली हुई बोलेरो से मिली लाशों से मेरा या बजरंग दल का कोई लेना-देना नहीं
15 फरवरी की रात को मेवात क्षेत्र के गांव घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का अपहरण कर हरियाणा में एक बोलेरो में जलाकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही गांव में तनाव के हालात थे. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव लाए गए. ग्रामीण और परिजन इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाएगी, तब तक दोनों मृतकों को सुपुर्द ए खाक नहीं किया जाएगा. इसी बात को लेकर शुक्रवार दोपहर तक पंचायत चली, जिसमें मंत्री जाहिदा खान और पहाड़ी प्रधान साजिद खान मौजूद रहे. आखिर में सरकार और मंत्री की तरफ से आर्थिक मदद, बच्चों की निशुल्क पढ़ाई और अन्य मदद के आश्वासनों के बाद ग्रामीण और परिजन सहमत हो गए. वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और दो अन्य आरोपियों के परिजनों को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित परिवार ने हरियाणा के बजरंग दल पर लगाए आरोपः दो युवकों की जिंदा जलाकर हत्या कर देने के मामले में पीड़ित परिवार की ओर से हरियाणा के बजरंग दल पर आरोप लगाए जा रहे हैं. पीड़ित परिवार ने हरियाणा के 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. यह सभी पांचों लोग बजरंग दल से जुड़े हुए हैं. जबकि मृतक जुनैद के खिलाफ भी पूर्व में गोतस्करी के 5 मामले दर्ज हैं. ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम के पीछे गोतस्करी को भी एक कारण माना जा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में हरियाणा के बजरंग दल ने स्पष्ट कहा है कि इसमें बजरंग दल का कोई हाथ नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को दोनों मृतकों के शव गांव घाटमीका ले जाए गए. घाटमीका में हुई पंचायत में मंत्री जाहिदा खान ने लोगों को बताया कि इस पूरे मामले में भरतपुर की पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.
पढ़ें. भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव
गोतस्कारी के 5 मामले दर्जः भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक जुनैद के खिलाफ नगर थाने सहित अलग-अलग थानों में गोतस्करी के 5 मामले दर्ज हैं. जबकि नासिर के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. जानकारी के अनुसार जुनैद पर 4000 रुपए का इनाम भी घोषित है.
बजरंग दल के इनके खिलाफ मामला दर्जः मृतक के चचेरे भाई इस्माइल ने मुलथान,मरोड़ निवासी श्रीकांत, फिरोजपुर झिरका निवासी रिंकू सैनी, होडल निवासी लोकेश सिंगला और मोनू मानेसर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि ये सभी बजरंग दल के लोग हैं. मामला दर्ज होने के बाद मोनू मानेसर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें उसने कहा है कि इस पूरी घटना से उसका और बजरंग दल का कोई लेना-देना नहीं है. जिस किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
-
#Shocking #BreakingNews #TrendingNow two #Muslim men allegedly abducted from #Rajasthan and burnt alive in #Haryana for being suspected cattle smugglers. Family accuses @BajrangDal_IND Gaurakshak and @nuhpolice of murder. Case registered by @BharatpurPolice. @PoliceRajasthan pic.twitter.com/mHI8ohaOHv
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Shocking #BreakingNews #TrendingNow two #Muslim men allegedly abducted from #Rajasthan and burnt alive in #Haryana for being suspected cattle smugglers. Family accuses @BajrangDal_IND Gaurakshak and @nuhpolice of murder. Case registered by @BharatpurPolice. @PoliceRajasthan pic.twitter.com/mHI8ohaOHv
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) February 16, 2023#Shocking #BreakingNews #TrendingNow two #Muslim men allegedly abducted from #Rajasthan and burnt alive in #Haryana for being suspected cattle smugglers. Family accuses @BajrangDal_IND Gaurakshak and @nuhpolice of murder. Case registered by @BharatpurPolice. @PoliceRajasthan pic.twitter.com/mHI8ohaOHv
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) February 16, 2023
यहां जानिए पूरा घटनाक्रमः जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने बुधवार को भोपालगढ़ थाने में गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में लिखा था कि 15 फरवरी सुबह 5 बजे जुनैद (35) व नासिर(28) हरियाणा नंबर की गाड़ी से गांव घाटमीका से निकले थे. 15 फरवरी सुबह 6 बजे जुनैद और नासिर पीरूका गांव के जंगल से होकर गुजर रहे थे. आरोप है कि 8-10 लोगों ने इन्हें रोककर बुरी तरह पीटा और गंभीर घायल अवस्था में दोनों को बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए. 15 फरवरी सुबह 9 बजे जब चचेरा भाई इस्माइल एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था, तो उसे जानकारी मिली कि जुनैद और नासिर को कुछ लोग उठाकर ले गए. उसने तुरंत अपने दोनों भाइयों को फोन किया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया.
आरोप है कि सुबह 10 बजे इस्माइल ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजन पीरुका के जंगल में पहुंचे, तो वहां पर लोगों ने बताया कि जुनैद और नासिर से मारपीट करने वाले लोग बजरंग दल के थे, जिनमें मुलथान, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू मानेसर शामिल थे. अगले दिन गुरुवार को परिजनों के पास सूचना आई कि हरियाणा के भिवानी लोहारू क्षेत्र के गांव बारवास की बणी में एक जली हुई बोलेरो में दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं. पुलिस के साथ जाकर गाड़ी के चेसिस नंबर से मिलान किया तो पता चला कि मृतक जुनैद और नासिर हैं.
विहिप ने कहा अनावश्यक नाम घसीटा जा रहाः दो युवकों को जलाने के मामले में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन ये अभी जांच का विषय है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने लगाई है. उन्होंने मिली हुई गाड़ी राजस्थान की है, लेकिन नर कंकाल किसके हैं, ये अभी जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के, राजस्थान पुलिस ने मान लिया है कि मृतक के भाइयों ने जिनका नाम लिया है, वही घटना के लिए जिम्मेदार हैं. सुरेंद्र जैन ने कहा कि इस मामले में विहिप का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि इसकी सीबीआई जांच की जाए. जांच पूरी होने तक किसी को केवल नाम लेने मात्र से गिरफ्तार नहीं किया जाए. जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा कि बजरंग दल का बिना मतलब नाम लेने पर राजस्थान सरकार झूठे आरोप के लिए माफी मांगे.
मृतक के चचेरे भाई जाविर हाफिज खान का ये आरोपः मृतक के चचेरे भाई जाविर हाफिज मीडिया में आकर बयान देते हुए आरोप लगाया है कि मृतक सुबह टाइम से घर आ रहे थे. इसके बाद बजरंग दल और सीआईए पुलिस फिरोजपुर झिरका ने रोका है, और नाम पूछा. इन्हें जब लगा ये हमें मारेंगे, पहले भी वारिस की घटना हो चुकी है, इस पर जान बचाने के लिए गाड़ी भगाई है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि फिरोजपुर सीआईए के थाने के पुलिस वालों ने आगे से टक्कर मारी है, बजरंग दल ने पीछे से टक्कर मारी है. ग्रामीण सबूत दे रहे हैं, गवाह हैं. फिरोजपुर के रास्ते में स्याह के गाड़ी में डाल दिया और फिरोजपुर झिरका पहुंचे. आरोप है कि इनको थाने में देने की कोशिश की है, इसके बाद थाने वालों ने कहा इन्हें हमारे पास मत दो, ले जाओ इन्हें. आरोप है कि इसके बाद बजरंग दल वाले इनको लेकर भिवानी हरियाणा लेकर चले गए. मोनू मानेसर और रिंकू सैनी की टीम ने दोनों भाई जूनैद व नासिर को लोहारू में ले जाकर जिंदा जलाया है.