नई दिल्ली : भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाने की योजना और समन्वय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित समिति की पहली बैठक मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. जिसमें एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मीरा कुमार, अंबिका सोनी, प्रमोद तिवारी, भूपिंदर हुड्डा और मुकुल वासनिक शामिल हुए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि हम आज की युवा पीढ़ी के सामने अपने इतिहास की सही तस्वीर पेश करना चाहते हैं. जिस तरह से मौजूदा सरकार आजकल गलत इतिहास पेश कर रही है, हमने इस मामले पर चर्चा करने के लिए दो उप-समितियां बनाने का फैसला किया है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस दो अक्टूबर 2021 से अपना जश्न शुरू करेगी और योजना और समन्वय के लिए कुछ उप-समितियां भी बनाई जाएंगी.
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीरा कुमार (Congress leader Meira Kumar) ने कहा, 'हम देशभर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का एक विश्वकोश बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. यह उत्सव देश के प्रत्येक जिले में उन महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाएगा, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने बताया कि समिति के सदस्यों के बीच लंबी चर्चा होनी है और उनके द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर डॉ मनमोहन सिंह विचार करेंगे, जो अंतिम निर्णय लेंगे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों के साथ मनाना है आजादी के 75 साल का पर्व
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मना रही है, जिसके तहत विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है.