ETV Bharat / bharat

Congress released AICC Members List: 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी, पायलट खेमे के महज 5 नेता शामिल - etv bharat Rajasthan news

कांग्रेस की ओर से 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी कर (Congress released AICC Members List) दी गई है. पायलट खेमे के 5 नेताओं को सूची में शामिल किया गया है. सभी एआईसीसी सदस्य रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.

Congress released AICC Members List
75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 10:33 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी कर दी है. इसमें 55 इलेक्टेड और 20 को-ऑप्टेड सदस्य हैं. हालांकि को-ऑप्टेड सदस्यों को वोटिंग का अधिकार नहीं होगा. खास बात ये है कि इन 75 एआईसीसी मेंबर्स में से सचिन पायलट कैंप से महज 5 नेता ही सदस्य चुने गए हैं.

राजस्थान से कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य कौन होंगे यह इंतजार अब खत्म हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी की है. इसमें सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी के साथ सचिन पायलट का नाम सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में पायलट खेमे के ही मंत्री मुरारीलाल मीणा, कुलदीप इंदौरा, इंद्राज गुर्जर और नसीम अख्तर इंसाफ का भी नाम शामिल किया गया है.

पढ़ें. 85th Congress Convention: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को जोड़ने की तैयारी में कांग्रेस, अधिवेशन में होगी चर्चा

हालांकि एआईसीसी लिस्ट में 25 सितंबर की घटना को लेकर कारण बताओ नोटिस पाने वाले नेता महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, संजीता सिहाग, दिव्या मदेरणा, जितेंद्र सिंह, जुबेर खान और मोहन प्रकाश को दिल्ली कोटे से एआईसीसी सदस्य बनाया गया है. ये सभी एआईसीसी सदस्य 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.

यहां कार्य समिति के सदस्यों को लेकर मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि इस अधिवेशन से पहले सदस्यों की घोषणा की गई है. हाल ही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दिल्ली गए थे जहां कांग्रेस हाईकमान से उन्होंने एआईसीसी सदस्यों के नामों पर मंथन कर तैयार लिस्ट पर मंजूरी ली थी. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राजस्थान कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष बनाने में भी जुटी हुई है ताकि कांग्रेस सरकार की योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर आगामी चुनाव में लाभ ले सके.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी कर दी है. इसमें 55 इलेक्टेड और 20 को-ऑप्टेड सदस्य हैं. हालांकि को-ऑप्टेड सदस्यों को वोटिंग का अधिकार नहीं होगा. खास बात ये है कि इन 75 एआईसीसी मेंबर्स में से सचिन पायलट कैंप से महज 5 नेता ही सदस्य चुने गए हैं.

राजस्थान से कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य कौन होंगे यह इंतजार अब खत्म हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी की है. इसमें सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी के साथ सचिन पायलट का नाम सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में पायलट खेमे के ही मंत्री मुरारीलाल मीणा, कुलदीप इंदौरा, इंद्राज गुर्जर और नसीम अख्तर इंसाफ का भी नाम शामिल किया गया है.

पढ़ें. 85th Congress Convention: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को जोड़ने की तैयारी में कांग्रेस, अधिवेशन में होगी चर्चा

हालांकि एआईसीसी लिस्ट में 25 सितंबर की घटना को लेकर कारण बताओ नोटिस पाने वाले नेता महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, संजीता सिहाग, दिव्या मदेरणा, जितेंद्र सिंह, जुबेर खान और मोहन प्रकाश को दिल्ली कोटे से एआईसीसी सदस्य बनाया गया है. ये सभी एआईसीसी सदस्य 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.

यहां कार्य समिति के सदस्यों को लेकर मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि इस अधिवेशन से पहले सदस्यों की घोषणा की गई है. हाल ही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दिल्ली गए थे जहां कांग्रेस हाईकमान से उन्होंने एआईसीसी सदस्यों के नामों पर मंथन कर तैयार लिस्ट पर मंजूरी ली थी. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राजस्थान कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष बनाने में भी जुटी हुई है ताकि कांग्रेस सरकार की योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर आगामी चुनाव में लाभ ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.