ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा नेता नीरज जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, कहा - होनी चाहिए सख्त कार्रवाई - राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा गया है. साथ ही चिश्ती के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की (Complaint against Anjuman Committee Secretary) मांग की गई है.

Complaint against Anjuman Committee Secretary
Complaint against Anjuman Committee Secretary
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 2:33 PM IST

सरवर चिश्ती की बढ़ी मुश्किलें

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान का अब विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखकर अंजुमन कमेटी के सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेता व अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने पत्र लिखकर राष्ट्रीय महिला आयोग से सरवर चिश्ती के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरवर चिश्ती के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा भी की. डिप्टी मेयर ने कहा कि यह बयान सरवर चिश्ती की मानसिकता और सोच को दर्शाता है.

जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है. वीडियो में सरवर चिश्ती यह कहते नजर आ रहे हैं कि लड़की ऐसी चीज है कि बड़े से बड़ा आदमी फिसल जाए. आगे उन्होंने साल 1992 में अजमेर में हुए अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड का भी जिक्र किया.

इसे भी पढ़ें - Movie Ajmer-92: दरगाह के खादिम का विवादित बयान, नारी पर तो विश्वामित्र भी फिसल गए थे-सरवर चिश्ती

जैन कहा कि पहले राजनीति रसूख रखने वालों को बचाने के लिए षड्यंत्र किया गया और अब इसको धार्मिक भावनाओं से जुड़ा बताकर सरवर चिश्ती इस मसले को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. जबकि इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. डिप्टी मेयर ने कहा कि जहां नारी शक्ति का सम्मान होता है, वहीं देवताओं का वास होता है. महिला शक्ति के रूप में मां दुर्गा को पूजा जाता है.

उन्होंने कहा कि खादिम समुदाय की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की ओर से लड़कियों को लेकर यह बयान दिया गया है कि लड़की चीज ही ऐसी है, बड़े-बड़े फिसल जाते हैं. बड़े-बड़े बाबा लोग इसलिए जेल में है. यह बयान सरवर चिश्ती की जाहिलाना और विकृत मानसिकता को प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस से भी सरवर चिश्ती के बयान को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग को भी उक्त मसले को लेकर पत्र लिखा गया है. जैन ने कहा कि सरवर चिश्ती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक यह संदेश जाए कि यहां बेटियों को कोई अपमानित नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर सत्य आधारित फिल्म आज 92 बनी है. उस फिल्म को लेकर सरवर चिश्ती ने यह टिप्पणी की थी. यह सीधे-सीधे दर्शाता है कि सरवर चिश्ती की मानसिकता किस प्रकार की है. वो देश की माता-बहनों और बेटियों को किस नजर से देखते हैं.

जानें पूरा मामला - अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता, लेकिन लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा आदमी फिसल जाता है. चिश्ती आगे कहते हैं कि वो थी न जिनका नाम मीनाक्षी था, हां हां मेनका... क्या नाम है... उनका जो पेड़ के नीचे बैठते थे विश्वामित्र... वो भी भटक गए थे... अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में है, वो भी सिर्फ लड़की के मामले में फंसे हैं. यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है.

सरवर चिश्ती की बढ़ी मुश्किलें

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान का अब विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखकर अंजुमन कमेटी के सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेता व अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने पत्र लिखकर राष्ट्रीय महिला आयोग से सरवर चिश्ती के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरवर चिश्ती के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा भी की. डिप्टी मेयर ने कहा कि यह बयान सरवर चिश्ती की मानसिकता और सोच को दर्शाता है.

जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है. वीडियो में सरवर चिश्ती यह कहते नजर आ रहे हैं कि लड़की ऐसी चीज है कि बड़े से बड़ा आदमी फिसल जाए. आगे उन्होंने साल 1992 में अजमेर में हुए अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड का भी जिक्र किया.

इसे भी पढ़ें - Movie Ajmer-92: दरगाह के खादिम का विवादित बयान, नारी पर तो विश्वामित्र भी फिसल गए थे-सरवर चिश्ती

जैन कहा कि पहले राजनीति रसूख रखने वालों को बचाने के लिए षड्यंत्र किया गया और अब इसको धार्मिक भावनाओं से जुड़ा बताकर सरवर चिश्ती इस मसले को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. जबकि इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. डिप्टी मेयर ने कहा कि जहां नारी शक्ति का सम्मान होता है, वहीं देवताओं का वास होता है. महिला शक्ति के रूप में मां दुर्गा को पूजा जाता है.

उन्होंने कहा कि खादिम समुदाय की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की ओर से लड़कियों को लेकर यह बयान दिया गया है कि लड़की चीज ही ऐसी है, बड़े-बड़े फिसल जाते हैं. बड़े-बड़े बाबा लोग इसलिए जेल में है. यह बयान सरवर चिश्ती की जाहिलाना और विकृत मानसिकता को प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस से भी सरवर चिश्ती के बयान को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग को भी उक्त मसले को लेकर पत्र लिखा गया है. जैन ने कहा कि सरवर चिश्ती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक यह संदेश जाए कि यहां बेटियों को कोई अपमानित नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर सत्य आधारित फिल्म आज 92 बनी है. उस फिल्म को लेकर सरवर चिश्ती ने यह टिप्पणी की थी. यह सीधे-सीधे दर्शाता है कि सरवर चिश्ती की मानसिकता किस प्रकार की है. वो देश की माता-बहनों और बेटियों को किस नजर से देखते हैं.

जानें पूरा मामला - अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता, लेकिन लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा आदमी फिसल जाता है. चिश्ती आगे कहते हैं कि वो थी न जिनका नाम मीनाक्षी था, हां हां मेनका... क्या नाम है... उनका जो पेड़ के नीचे बैठते थे विश्वामित्र... वो भी भटक गए थे... अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में है, वो भी सिर्फ लड़की के मामले में फंसे हैं. यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.