कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. कोचिंग छात्र उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी 17 वर्षीय मिनेश प्रजापत है. यह महावीर नगर प्रथम इलाके में रहता था, वहीं पर सुसाइड किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में सीआई वासुदेव सिंह का कहना है कि मृतक छात्र कोटा के कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उन्हें केवल सुसाइड के बारे में जानकारी है, लेकिन अन्य जानकारी अनुसंधान के बाद ही मिल पाएगी. शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया जाएगा. साथ ही घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है. उनके आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया होगी. बता दें कि इस साल अब तक 21 कोचिंग छात्रों के सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अधिकांश छात्र बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं. इन घटनाओं को लेकर अलग-अलग कारण सामने आए थे.
पढ़ें: Student Suicide Case : राजस्थान के कोटा में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक 20 मामले
5 अगस्त को भी किया था छात्र ने सुसाइडः 5 अगस्त को 2 महीने पहले ही कोटा आकर कोचिंग कर रहे छात्र के आत्महत्या का मामला महावीर नगर थाना इलाके में सामने आया था. मृतक स्टूडेंट 17 वर्षीय भार्गव मिश्रा बिहार के पश्चिमी चंपारण मोतिहारी रघुनतपुरम का रहने वाला था. वह अप्रैल महीने में ही कोटा आकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था. इसके लिए उसने निजी कोचिंग में प्रवेश ले लिया था, उसने अपने पीजी में ही सुसाइड कर लिया था. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इस मामले में यह सामने आ रहा है कि बालक के पिता संतोष कुमार आज ही उससे मिलकर दोपहर 3:00 बजे गए थे. उसके बाद ही छात्र ने सुसाइड का आत्मघाती कदम उठाया है.