जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला प्रकरण को लेकर रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा. सर्किट हाउस में संजीवनी पीड़ित संघ से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इस पूरे मामले में खुद सामने आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उनको बताना चाहिए कि वे इस सोसाइटी में पार्टनर हैं या कर्ता-धर्ता है. सीएम ने कहा कि जिस तरह से लोग आरोप लगा रहे हैं कि पैसा इथोपिया और न्यूजीलैंड गया, उस पर भी उनको स्थिति साफ करनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि वो संजीवनी पीड़ितों से मिले हैं. लोग बहुत ज्यादा परेशान है. कुछ लोगों ने रुपए इसलिए जमा किए थे कि उनकी बेटियों की शादी करनी थी. उनका आज रो-रोकर बुरा हाल है और कुछ लोग सदमे में जान तक गंवा चुके हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि उन्हें पता चल गया है कि शेखावत ने केंद्र से जेड सिक्योरिटी ली है. इसकी जरूरत उन्हें क्यों पड़ी, अगर उनको कोई खतरा था तो वह हमें लिख सकते थे. हम भी उन्हें सिक्योरिटी प्रोवाइड करवा सकते थे. लेकिन उन्हें लगता है कि केंद्रीय मंत्री को डर है कि कहीं एसओजी उन्हें गिरफ्तार न कर ले. इसलिए उन्होंने केंद्र से जेड सिक्योरिटी ली है. प्रधानमंत्री जी को यह बात सोचनी चाहिए कि उनकी कैबिनेट में ऐसे लोग बैठे हैं, जिनके कारण लोग डूब गए.
इसे भी पढ़ें - CM Gehlot in Jodhpur : मुख्यमंत्री बोले- हमेशा राजस्थान के प्रथम सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं
लंबे अरसे से लोग हाहाकार कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब देने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अमित शाह खुद कोऑपरेटिव मिनिस्टर हैं. यह जो संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी है. यह मल्टी स्टेट सोसाइटी है. यह सोसाइटी केंद्र से भी संचालित होती है. उनको भी इसमें कुछ करना चाहिए, लेकिन सबसे पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत का नाम इसमें आ रहा है तो उनको आगे आकर खुद स्थिति साफ करनी चाहिए. यह बहुत गंभीर स्थिति है.
जरूरत पड़ी तो कानून बदलेंगे - मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में रकम बहुत बड़ी है. कुछ लाख रुपए होते तो वो लोगों से हाथ जोड़कर व्यवस्था करवा देते. लेकिन इतनी बड़ी रकम की भरपाई संभव नहीं है. ऐसे में उनकी सरकार के बस में जो होगा, वो करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वो कानून भी बदलेंगे, क्योंकि पीड़ितों की संख्या अधिक है. गहलोत ने कहा कि एसओजी ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है और क्या कार्रवाई हो रही है और क्या नहीं हो रही है, इसको लेकर भी वो एसओजी से बात करेंगे.