जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के पास उनका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. ये घरों में घुस रहे हैं और बच्चों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान आकर जनता को गुमराह करते हैं, जबकि हम राजस्थान के असली मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में जा रहे हैं. वहीं, अमित शाह के रथ हादसे पर सीएम गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री के रथ का दुर्घटनाग्रस्त होना गंभीर मसला है. वे इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे कि यह हादसा क्यों हुआ?.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंगलवार को नागौर जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश के गृह मंत्री इतने बौखलाए हुए हैं कि उन्हें प्रदेश के असली मुद्दों तक की जानकारी नहीं है. अशोक गहलोत ने कहा कि बजट में घोषणा करना अलग बात है, लेकिन हमने उन्हें लागू करवाया है. महंगाई राहत शिविरों में पहले 10 गारंटियां दी गई थीं, जो लागू हुई हैं. अब हम आमजन के लिए 7 गारंटियां दे रहे हैं. इसके अलावा चुनावी घोषणा पत्र भी आएगा, उसमें भी कई वादे किए जाएंगे. हमने पांच साल में शानदार काम किया है, बाकि जनता ही असली मालिक है. वो ही सब तय करेगी.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर भी निशाना : उन्होंने बताया कि कांग्रेस गारंटी यात्रा प्रदेश के सभी सात संभागों में जाएगी. इसके जरिए आमजन को गारंटी की जानकारी दी जाएगी. लोग मिस्ड कॉल देकर गारंटी योजना में पंजीयन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एक हजार गारंटी कैंप लगाए जाएंगे, जिनके जरिए राजस्थान के दो करोड़ लोगों तक गारंटी कार्ड पहुंचाए जाएंगे. उन्होंने भाजपा के झोटवाड़ा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे आज पता चला है कि वे इस इलाके में इतना अनपॉपुलर हैं कि चुनाव प्रचार तक करने नहीं जा पा रहे हैं.
गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन किए, सभा को संबोधित किया : इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को कांग्रेस गारंटी यात्रा में गुलाबी नगरी के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शन किए. इसके बाद रोड शो करते हुए छोटी और बड़ी चौपड़ पहुंचे, जहां सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. सभा के दौरान भी उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.