ETV Bharat / bharat

जयपुर: बम ब्लास्ट की साजिश रचने वाले 7 आरोपियों को जेल - ATS Jaipur Blasts Plot Case

जयपुर में बम ब्लास्ट की साजिश रचने के सात आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. एटीएस ने इन आरोपियों को आज चित्तौड़गढ़ में जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया. एंटी टेरर स्कॉड की दलीलों के बाद पीठासीन अधिकारी ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody Of Jaipur Blasts 7 Plotter) में भेजने के आदेश दिए.

Jaipur Blasts Plot
जयपुर ब्लास्ट प्लॉट
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 3:42 PM IST

चित्तौड़गढ़. जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट (Jaipur Blasts Plot) से दहलाने की साजिश करने वाले 7 को आज चित्तौड़गढ़ न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा यानी Judicial Custody में भेज दिया (Judicial Custody Of Jaipur Blasts 7 Plotter) है. एटीएस इस केस को डील कर रहा है. ये सभी एटीएस की गिरफ्त में थे और आज इन सातों की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी.

एटीएस के उदयपुर प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियों को एक मिनी बस के जरिए सुबह चित्तौड़गढ़ लेकर आए. पीठासीन अधिकारी ओमी पुरोहित के समक्ष अनुसंधान अधिकारी ने आरोपियों से अब तक की पूछताछ के दौरान मिले सबूत और तथ्यों को रखा. दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने रतलाम निवासी सैफुल्ला, जुबेर, अल्तमस, मजहर खान, इमरान, आमिर खान और आमीन पठान को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

इस बीच आरोपियों की सुरक्षा व्यवस्था में स्पेशल कमांडो के अलावा स्थानीय पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात रहे. बाद में सभी आरोपियों को जिला जेल में भेजा गया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान रतलाम से उनके कई परिजन भी न्यायालय परिषद में देखे गए. बता दें कि 30 मार्च को निंबाहेड़ा सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 12 किलोग्राम आरडीएक्स और बम बनाने की सामग्री पकड़ी थी. मौके से जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें-जम्मू : पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर, पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी साजिश नाकाम

आरोपियों से पूछताछ में जयपुर में बम ब्लास्ट की साजिश (Judicial Custody Of Jaipur Blasts 7 Plotter) रचने का खुलासा होने के बाद एटीएस भी हरकत में आई और इस मामले को अपने अधीन (ATS dealing With Jaipur Blasts Plot Case) ले लिया. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बाद में एटीएस ने रतलाम से ही चार और आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आज सभी सातों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

चित्तौड़गढ़. जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट (Jaipur Blasts Plot) से दहलाने की साजिश करने वाले 7 को आज चित्तौड़गढ़ न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा यानी Judicial Custody में भेज दिया (Judicial Custody Of Jaipur Blasts 7 Plotter) है. एटीएस इस केस को डील कर रहा है. ये सभी एटीएस की गिरफ्त में थे और आज इन सातों की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी.

एटीएस के उदयपुर प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियों को एक मिनी बस के जरिए सुबह चित्तौड़गढ़ लेकर आए. पीठासीन अधिकारी ओमी पुरोहित के समक्ष अनुसंधान अधिकारी ने आरोपियों से अब तक की पूछताछ के दौरान मिले सबूत और तथ्यों को रखा. दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने रतलाम निवासी सैफुल्ला, जुबेर, अल्तमस, मजहर खान, इमरान, आमिर खान और आमीन पठान को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

इस बीच आरोपियों की सुरक्षा व्यवस्था में स्पेशल कमांडो के अलावा स्थानीय पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात रहे. बाद में सभी आरोपियों को जिला जेल में भेजा गया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान रतलाम से उनके कई परिजन भी न्यायालय परिषद में देखे गए. बता दें कि 30 मार्च को निंबाहेड़ा सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 12 किलोग्राम आरडीएक्स और बम बनाने की सामग्री पकड़ी थी. मौके से जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें-जम्मू : पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर, पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी साजिश नाकाम

आरोपियों से पूछताछ में जयपुर में बम ब्लास्ट की साजिश (Judicial Custody Of Jaipur Blasts 7 Plotter) रचने का खुलासा होने के बाद एटीएस भी हरकत में आई और इस मामले को अपने अधीन (ATS dealing With Jaipur Blasts Plot Case) ले लिया. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बाद में एटीएस ने रतलाम से ही चार और आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आज सभी सातों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.