जयपुर. हिंदी और बंगाली भाषा में बनी फिल्म चंगेज ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फ़िल्म एक्शन-क्राइम-थ्रिलर पर आधारित फिल्म है. फिल्म की प्रमोशन के लिए बंगाली सुपरस्टार जीत ( जितेंद्र मदनानी ) और सुष्मिता चटर्जी जयपुर आए. यहां उन्होंने एक राजस्थानी रेस्टोरेंट में दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद भी चखा और रामनिवास बाग में मोटरबाइक भी चलाई।
बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार जीत की 'चंगेज' पहली पैन इंडिया फिल्म है. मीडिया से रूबरू होते हुए जीत ने बताया कि फिल्म 'चंगेज' की कहानी 70 से लेकर 90 के दशक के बीच तक कोलकाता के अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में वो अंडरवर्ल्ड डॉन जय देव सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी जय देव सिंह के चंगेज बनने के बारे में है. ये वो दौर था जब पूरे शहर पर चंगेज का राज चलता था. वो कस्बे में बड़े अपराध करता है, उसके पास गुण्डे और अपराधियों की बड़ी फौज है, फिर एक से एक खूंखार लड़ाइयां उसने लड़ी.
जीत ने बताया कि इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर रिलीज करने का सपना बीते दो साल जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब से देख रहे हैं. अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ और ईद पर ये फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अब तक रोमांटिक, कॉमेडी और सामान्य एक्शन फिल्में कर चुके जीत ने इस फिल्म में काम करना रोमांचक बताया. साथ ही कहा कि ये फ़िल्म पिछली फिल्मों से बिल्कूल ही अलग है. चंगेज़ सरीखा खतरनाक रोल उनके करियर में अब तक का पहला खलनायक सरीखा रोल है. सलमान खान की फ़िल्म के सामने चंगेज के रिलीज करने के खतरे के बारे में जीत ने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ा है और दर्शक एक सप्ताह में एक से अधिक फिल्में भी देखना पसंद करते हैं, ऐसे में उनकी फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
फ़िल्म में चंगेज़ की प्रेमिका की भूमिका निभा रही सुष्मिता चटर्जी ने बताया कि ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है. जयपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. यहां का खाना, यहां के लोगों का प्यार और ये खूबसूरत गुलाबी नगर उनकी यादों में हमेशा के लिए बस गया है. बता दें कि फ़िल्म में जीत और सुष्मिता के अलावा रोहित रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फ़िल्म को गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी ने बनाया है और नीरज पांडे ने लिखा है जबकि निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है.