जयपुर. भाजपा की ओर से प्रदेश में निकाली जा रही परिवर्तन यात्राओं को लेकर पार्टी के नेता आत्ममुग्ध हैं. यात्राओं में उमड़ रही भीड़ को देख भाजपाई यह मान बैठे हैं कि यह भीड़ गहलोत सरकार की विदाई और सत्ता परिवर्तन का प्रतीक है, लेकिन इस यात्रा की कुछ तस्वीरें अलग तरह का संदेश दे रही हैं. वहीं, यात्रा का जगह-जगह बुलडोजर पर बैठकर स्वागत किया जा रहा है. माना जा रहा है कि पार्टी इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनी तो यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर राज्य में भी भ्रष्टाचारियों का बुलडोजर से विध्वंस किया जाएगा.
यात्रा का बुलडोजर से स्वागत - बीते दो सितंबर से भाजपा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की है. चारों दिशाओं से निकल रही इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, लेकिन इसमें जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो खासा रोचक भी हैं. ज्यादातर जगहों पर यात्रा का स्वागत बुलडोजर पर चढ़कर किया जा रहा है. कई जगह तो दर्जनों की संख्या में एक साथ बुलडोजर खड़े करके यात्रा के रथ पर फूलों की बारिश कराई जा रही है. इन दृश्यों से भाजपा के नेता खासा उत्साहित हैं.
राजनीति में बुलडोजर का क्रेज - दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के खौफ को खत्म करने के लिए बुलडोजर से उनके घरों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. उसके बाद योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वहीं, यूपी में बुलडोजर एक्शन की कामयाबी के बाद इसकी चौतरफा चर्चा शुरू हो गई. खासकर चुनावी राज्यों में इन दिनों बुलडोजर का क्रेज चरम पर है. चाहे किसी यात्रा का स्वागत करना हो या फिर चुनाव प्रचार.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता, रंग-गुलाल उड़ाकर झूमे...पूनिया बोले- ये तो झांकी है 2023 बाकी है...
भाजपा के कार्यकर्ता योगी मॉडल को खासा तवज्जो दे रहे हैं. इससे पहले संवैधानिक तौर पर भारत में अवैध निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर का नियमित रूप से उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन जिस तरह से यूपी में सरकार ने बुलडोजर का उपयोग अपराधियों, सांप्रदायिक हिंसा व दंगाइयों के खिलाफ किया है अब वो एक नजीर बन गया है. वहीं यूपी के बाद एमपी, हरियाणा, गुजरात और कुछ मामलों में राजस्थान में भी बुलडोजर चलाए गए.
न्याय का प्रतीक बना बुलडोजर - परिवर्तन यात्रा के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि यात्राओं में जिस तरह से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, वो यह बताने के लिए काफी है कि इस आतताई कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए लोग आतुर हैं. पंचारिया ने आगे बुलडोजर से हो रहे स्वागत पर कहा कि बुलडोजर आतताई के विध्वंस का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि न्याय, अतिक्रमियों, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं की काली कमाई को ध्वस्त करने की जहां भी आवश्यकता होती है, वहां बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है.
पंचारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जहां जहां भी शासन है, वहां बुलडोजर का प्रचलन है. उन्होंने राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं, खुलेआम फायरिंग की वारदातों को जंगल राज बताया. साथ ही कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही सबसे पहले अपराधियों और माफियाओं के खत्म के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा.