जोधपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जोधपुर के लूणी में कांग्रेस पर बड़ा हमला किया और कहा कि कांग्रेस और गद्दार एक ही शब्द है. बुधवार को लूणी में परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए सरमा ने कांग्रेस, राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदुओं के सर तन से जुदा किए जाते हैं. यह बहुत दुख की बात है. अशोक गहलोत कहते हैं कि राजस्थान में हिंदुत्व नहीं होने दूंगा. राजस्थान में 5 हजार साल से हिंदुत्व है. हम हिंदू जन्म लेते हैं और मरते भी हिंदू हैं. जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक हिंदुत्व रहेगा.
असम सीएम ने कहा कि कांग्रोस और अशोक गहलोत राजस्थान में हिंदुत्व को खत्म नहीं कर सकते. राजस्थान में हिंदुत्व नहीं होगा तो क्या बाबर तंत्र होगा, क्या यहां पर बाबर राज करेगा ? बाबर को लाने के लिए आप मतदाता सूचियों में भी गड़बड़ी करते है. सरमा ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस बाबर से इतना प्यार क्यों करती है. असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर हिंदू हैं तो एक बार रामलला के दर्शन तो करें. वे राजस्थान और मध्य प्रदेश में आते हैं तो मंदिर जाते हैं. कभी जाकर रामलला के भी दर्शन करें और जानें कि कैसे मंदिर बना है.
गहलोत खुद भी नहीं गए हैं. पूरी दुनिया देखते हैं, लेकिन वहां नहीं जाते, क्योंकि ये लोग अगर रामलला का दर्शन कर लेंगे तो बाबर के मन में दुख हो जाएगा. इस कारण रामलला के मंदिर नहीं जाते. बिस्वा ने कहा कि हिंदू तो सर तन से जुदा नहीं करता है, लेकिन जब ईवीएम सामने आएगी तो कांग्रेस को यहां से जुदा कर देगा. सभा को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी संबोधित किया. इसके बाद बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभा में शामिल हुए. जोधपुर की सभा में असम के मुख्यमंत्री की जुबान भी फिसल गई. उनके मुंह से निकल गया कि कांग्रेस की सरकार लानी है.
मोबाइल के पैसे से किसानों का कर्ज चुकाते हैं : सरमा ने कहा कि चुनाव से पहले योजनाएं लाकर गहलोत जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं. जितने रुपये मोबाइल बांटने में खर्च कर रहे हैं और उसके प्रचार-प्रसार में लगा रहे हैं, उतने रुपये से किसानों का कर्ज पूरा माफ हो जाता. असम में गहलोत के विज्ञापन छप रहे हैं. उनको किसानों के खातों में यह पैसा डालना चाहिए था. सरमा ने कहा कि राहुल गांधी अगर तेलंगाना में सरकार आने पर महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपये जमा करने की बात कर रहे हैं तो राजस्थान में तो उनकी सरकार है. यहां से शुरुआत क्यों नहीं करते. यह कोई वादा नहीं निभाते.
पेपर लीक करने वालों को फांसी देना चाहिए : हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में 2 सालों में मैंने कई नौकरियां दे दी. वहां कोई नौकरी कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं देते हैं, परमानेंट देते हैं और कोई पेपर लीक नहीं होता है. यहां पेपर लीक होते हैं. ऐसे लोगों को फांसी दीजिए. अगर नहीं दे सकते तो हमें बुलाइए, हम दे देंगे. बिस्वा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारें चुनावी साल में आगे का खर्च चलाने के लिए मोबाइल जैसी चीजें बांटती हैं.
केवल नमाज के लिए नहीं दें जगह, सबको देनी पड़ेगी : समाजवादी पार्टी नेता शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा नए संसद भवन में नमाज अदा करने की भी जगह के लिए प्रधानमंत्री से मांग करने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संसद में गणतंत्र की पूजा होती है. मैं मोदी जी से निवेदन करूंगा कि सब धर्म समभाव है, क्यों एक धर्म को नमाज के लिए जगह देंगे. बाद में गुरुद्वारा, मंदिर और चर्च के लिए जगह देनी पड़ेगी. इससे देश की समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि समस्या बढ़ेगी.