जयपुर. राजस्थान की राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी (BJP MLA Barricading) शुरू कर दी है. बीजेपी के विधायकों को जयपुर के जामडोली स्थित होटल देवी रतन रिसोर्ट में रखा गया है. हालांकि भाजपा अब तक कांग्रेस पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगाती थी, लेकिन अब भाजपा नेता कहते हैं कि यह प्रशिक्षण कैंप है. उनके अनुसार विधायकों के प्रति पार्टी को अविश्वास नहीं है लेकिन सावधानी रखना बेहद जरूरी है.
पहली बस राठौड़ के नेतृत्व में और दूसरी कटारिया के नेतृत्व में पहुंचीः भाजपा मुख्यालय में विधायकों को 2 बसों से रिसोर्ट के लिए रवाना किया गया. पहली बस में विधायकों का नेतृत्व प्रतिपक्ष के उपनेता राजन राठौड़ ने किया और दूसरी बस नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में रवाना हुई. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार करीब 64 विधायक इन बसों से प्रशिक्षण शिविर तक पहुंचे हैं जबकि बचे विधायक स्वयं अपने वाहनों से कैंप में पहुंचेंगे. भाजपा मुख्यालय से रवाना होने से पहले भाजपा विधायकों की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें. Rajysabha Election: कटारिया के बदले सुर, कहा- सावधानी रखना बाड़ेबंदी नहीं, बल्कि समझदारी
भाजपा दोनों सीट जीत लेगी इसीलिए कांग्रेस है बेचैन: अनिता भदेल
भाजपा विधायकों के कैंप में शामिल होने के दौरान अजमेर से विधायक और प्रदेश की प्रवक्ता अनिता भदेल ने कहा कि बीजेपी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हालांकि उनसे पूछा गया कि निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा की जीत के लिए बीजेपी को 11 अतिरिक्त वोटों की दरकार है वे कहां से मिलेंगे, इसपर भदेल ने कहा कि आप देखते रहिए सब इंतजाम हो जाएगा. इसीलिए कांग्रेस इतनी बेचैन है.
वहीं भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी कहते हैं कि यह बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी नहीं बल्कि प्रशिक्षण कैंप है. जहां चुनाव में वोट देने के तरीके और नियमों की जानकारी दी जाएगी. जोशी ने यह भी कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि पिछली बार चुनाव में बीजेपी का एक वोट खारिज हो चुका है.
ये विधायक रहे बैठक से दूरः बीजेपी विधायकों के होटल में रवाना होने से पहले पार्टी मुख्यालय में जो बैठक हुई में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शामिल नहीं हुए. साथ ही बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं दिखी. भाजपा विधायकों के इस दल में पार्टी के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल भी नजर नहीं आए. हालांकि यह कैंप जयपुर में ही है ऐसे में वरिष्ठ विधायक कैंप में शामिल भी होंगे, लेकिन उनका कैंप से आना जाना लगा रहेगा.