ETV Bharat / bharat

मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे का भाजपा पर नहीं पड़ेगा कोई असर : सह प्रभारी

यूपी में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ी, जिसके बाद उनके समर्थकों और अन्य मंत्रियों के इस्तीफों की झड़ी लग गई. इस मसले पर यूपी विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने कहा कि इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं (UP Assembly Election 2022) होगा. विवेक ठाकुर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का क्षेत्र में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Election co-in-charge Vivek Thakur
चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:37 AM IST

नयी दिल्ली : बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने कहा कि यूपी में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं (Resignation Of Ministers And MLA in UP) होगा. उनका क्षेत्र में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था. वे परिवार के लोगों के लिए टिकट चाह रहे थे. जबकि, उनकी बेटी को बीजेपी ने सांसद बनाया. पिछले विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को भी टिकट दिया था जो बुरी तरह से हारे थे.

यूपी में मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे पर बात करते हुए विवेक ठाकुर ने ईटीवी भारत से कहा कि- 'मंत्री दारा सिंह चौहान (Minister Dara Singh Chauhan) का भी अपना कामकाज खुद के क्षेत्र में अच्छा नहीं था. वे परिवार के लोगों के लिए टिकट चाह रहे थे. यह दोनों नेता अब दूसरे जिलों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इन दोनों के बीजेपी से चले जाने पर बीजेपी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मंत्री धर्मपाल सैनी सहित जितने भी विधायक छोड़कर जा रहे हैं उससे बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.'

बीजेपी यूपी चुनाव सह प्रभारी विवेक ठाकुर से Exclusive बातचीत

'जो मंत्री और विधायक पार्टी छोड़कर गए उनकी क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है. जो सबसे बड़े नेता है स्वामी प्रसाद मौर्य उनकी अपने क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है. वो चुनाव लड़ने के लिए जिला बदलने की सोच रहे थे. उनकी मांगे बहुत थीं. दारा सिंह चौहान का भी हाल यही था वो भी दूसरी जगह से टिकट चाहते थे. पार्टी टिकट देने के पक्ष में नहीं थी, ये एहसास पार्टी को भी था और उनको भी था.' - विवेक ठाकुर, बीजेपी चुनाव सह प्रभारी, यूपी

उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव बीजेपी अपने कामकाज के दम पर लड़ रही है. योगी आदित्यनाथ का 5 साल का कार्यकाल शानदार रहा. कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई. रोजगार दिए गए. गरीबों को मुफ्त राशन मिला. बड़े-बड़े सड़क-पुल बने. प्रदेश का विकास हुआ है. जनता मजबूती से यूपी में बीजेपी के साथ खड़ी है. पिछली बार से भी ज्यादा सीट हम लोग जीतेंगे. प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कितना भी बड़ा महागठबंधन बना लें, कितने दलों से भी गठबंधन कर लें. बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे बीजेपी. भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों जैसे अपना दल एवं निषाद पार्टी के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और यूपी एनडीए में जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. सहयोगियों को उचित सम्मान दिया जाएगा.

'हमारी सरकार 5 साल में अपने काम के बूते पर चुनाव में जा रही है. जितना वादा किया उनको बीजेपी ने पूरा किया. आज यूपी में हरेक आदमी अपने को सेफ महसूस करता है. चाहे गरीब हो, दलित हो , वंचित हो या एक सामान्य आदमी हो. लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि प्रदेश में इतना विकास होगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनेगा. इतनी बड़ी महामारी में एक व्यक्ति भी भूखा नहीं मरा. इसकी चिंता प्रधानमंत्री और यूपी की बीजेपी की सरकार ने की है'- विवेक ठाकुर, बीजेपी चुनाव सह प्रभारी, यूपी

यह भी पढ़ें- अखिलेश-स्वामी प्रसाद मौर्य की वर्चुअल रैली में उमड़ी भीड़, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बता दें उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले ही बीजेपी से अब तक तीन मंत्री और कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोक दल, ओमप्रकाश राजभर समेत कई दलों के साथ एक बड़ा महागठबंधन भी बना चुके हैं.

नयी दिल्ली : बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने कहा कि यूपी में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं (Resignation Of Ministers And MLA in UP) होगा. उनका क्षेत्र में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था. वे परिवार के लोगों के लिए टिकट चाह रहे थे. जबकि, उनकी बेटी को बीजेपी ने सांसद बनाया. पिछले विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को भी टिकट दिया था जो बुरी तरह से हारे थे.

यूपी में मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे पर बात करते हुए विवेक ठाकुर ने ईटीवी भारत से कहा कि- 'मंत्री दारा सिंह चौहान (Minister Dara Singh Chauhan) का भी अपना कामकाज खुद के क्षेत्र में अच्छा नहीं था. वे परिवार के लोगों के लिए टिकट चाह रहे थे. यह दोनों नेता अब दूसरे जिलों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इन दोनों के बीजेपी से चले जाने पर बीजेपी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मंत्री धर्मपाल सैनी सहित जितने भी विधायक छोड़कर जा रहे हैं उससे बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.'

बीजेपी यूपी चुनाव सह प्रभारी विवेक ठाकुर से Exclusive बातचीत

'जो मंत्री और विधायक पार्टी छोड़कर गए उनकी क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है. जो सबसे बड़े नेता है स्वामी प्रसाद मौर्य उनकी अपने क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है. वो चुनाव लड़ने के लिए जिला बदलने की सोच रहे थे. उनकी मांगे बहुत थीं. दारा सिंह चौहान का भी हाल यही था वो भी दूसरी जगह से टिकट चाहते थे. पार्टी टिकट देने के पक्ष में नहीं थी, ये एहसास पार्टी को भी था और उनको भी था.' - विवेक ठाकुर, बीजेपी चुनाव सह प्रभारी, यूपी

उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव बीजेपी अपने कामकाज के दम पर लड़ रही है. योगी आदित्यनाथ का 5 साल का कार्यकाल शानदार रहा. कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई. रोजगार दिए गए. गरीबों को मुफ्त राशन मिला. बड़े-बड़े सड़क-पुल बने. प्रदेश का विकास हुआ है. जनता मजबूती से यूपी में बीजेपी के साथ खड़ी है. पिछली बार से भी ज्यादा सीट हम लोग जीतेंगे. प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कितना भी बड़ा महागठबंधन बना लें, कितने दलों से भी गठबंधन कर लें. बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे बीजेपी. भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों जैसे अपना दल एवं निषाद पार्टी के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और यूपी एनडीए में जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. सहयोगियों को उचित सम्मान दिया जाएगा.

'हमारी सरकार 5 साल में अपने काम के बूते पर चुनाव में जा रही है. जितना वादा किया उनको बीजेपी ने पूरा किया. आज यूपी में हरेक आदमी अपने को सेफ महसूस करता है. चाहे गरीब हो, दलित हो , वंचित हो या एक सामान्य आदमी हो. लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि प्रदेश में इतना विकास होगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनेगा. इतनी बड़ी महामारी में एक व्यक्ति भी भूखा नहीं मरा. इसकी चिंता प्रधानमंत्री और यूपी की बीजेपी की सरकार ने की है'- विवेक ठाकुर, बीजेपी चुनाव सह प्रभारी, यूपी

यह भी पढ़ें- अखिलेश-स्वामी प्रसाद मौर्य की वर्चुअल रैली में उमड़ी भीड़, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बता दें उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले ही बीजेपी से अब तक तीन मंत्री और कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोक दल, ओमप्रकाश राजभर समेत कई दलों के साथ एक बड़ा महागठबंधन भी बना चुके हैं.

Last Updated : Jan 15, 2022, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.