ETV Bharat / bharat

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर, 400 गांवों की बिजली गुल, अब बालोतरा में चक्रवात की दस्तक

बिपरजॉय चक्रवात की वजह से जिले में काफी नुकसान पहुंचा है. डिस्कॉम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में तेज हवाओं और बारिश की वजह से लगभग 700 विद्युत के पोल गिर गए हैं. 400 गांवों में बिजली गुल है

रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर
रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 4:40 PM IST

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर

बाड़मेर. बिपरजॉय चक्रवात ने गुजरात के बाद राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में जमकर अपना कहर बरपाया है. चक्रवात की वजह से हुई बारिश के चलते जिले के चौहटन सेड़वा धनाऊ धोरीमन्ना के कुछ इलाकों में जलभराव की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड रही है तो वहीं अब चक्रवात ने अपना कहर नए जिले बालोतरा में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां के सिवाना, बालोतरा, समदड़ी समेत आसपास के इलाकों में शनिवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से समदड़ी सीएचसी (कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर) में पानी घुस गया है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने इस क्षेत्र में अब एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया है. जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

बारिश के पानी को घरों से निकालते लोग
बारिश के पानी को घरों से निकालते लोग

तूफानी हवा के साथ बारिश से सिवाना क्षेत्र के सभी नदियां व तालाब पानी से लबालब हो गए हैं. जिले के मेली बांध में पानी की आवक शुरू हो गई. एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. सेना की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है. जिला प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. चक्रवात की वजह से जिले में हुई बारिश की वजह से डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है. डिस्कॉम के मीडिया प्रभारी रमेश पवार से मिली जानकारी के अनुसार जिले में तेज हवाओं और बारिश की वजह से लगभग 700 विद्युत के पोल गिर गए हैं. अब तक डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

बारिश से नदियां उफान पर
बारिश से नदियां उफान पर

उन्होंने बताया कि अब तक करीब 400 गांव में बिजली नहीं है, जिसे सुचारू करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. चक्रवात की वजह से बीते 2 दिनों से हो रही बारिश का दौर अब जिले के कई इलाकों में थम गया है. जिसके चलते लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन आसमान में बादल छाए होने के साथ ही रुक-रुक कर हवाओं का दौर निरंतर जारी है. फिलहाल जिले के चौहटन सेड़वा , धनाऊ, धोरीमन्ना के कुछ इलाकों में अभी भी जलभराव के हालात बने हुए हैं.

रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर.

पढ़ें बिपरजॉय चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित माउंट आबू, प्रशासन के दावे फेल, 3 दिन से बिजली गुल

सिवाना में बारिश से जनजीवन प्रभावितः बिपरजॉय तूफान का असर बाड़मेर जिले के सिवाना में भी देखने को मिला है. दो दिन से लगातार जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. अब तक 234 एमएम बारिश दर्ज हुई है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कस्बे के ईदगाह कॉलोनी व पादरू की वास में कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ है. स्थानीय प्रशासन की ओर से पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं. बाड़मेर जिले के सबसे बड़े मेली बांध में भी पानी की करीब 10 फीट आवक हुई है.

बारिश से इलाका हुआ जलमग्न
बारिश से इलाका हुआ जलमग्न

मेली बांध में एक दिन में आया 15 फीट पानीः बिपरजॉय चक्रवात के कारण हो रही बारिश की वजह से रेगिस्तानी में इन दिनों पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिले के सिवाना क्षेत्र के मेली बांध में एक ही दिन में करीब 15 फीट तक पानी की आवक हो गई है. लंबे अरसे के बाद मेली बांध में इतना पानी आया है. ग्रामीण भी मेली बांध में पानी की आवक को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, बताया जा रहा है कि इस बांध की क्षमता करीब 18 फीट है. बिपरजॉय तूफान का सर्वाधिक असर सिवाना, बालोतरा, समदड़ी इलाके में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही बारिश की वजह से खेत खलियान पानी से लबालब नजर आ रहे हैं.

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर

बाड़मेर. बिपरजॉय चक्रवात ने गुजरात के बाद राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में जमकर अपना कहर बरपाया है. चक्रवात की वजह से हुई बारिश के चलते जिले के चौहटन सेड़वा धनाऊ धोरीमन्ना के कुछ इलाकों में जलभराव की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड रही है तो वहीं अब चक्रवात ने अपना कहर नए जिले बालोतरा में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां के सिवाना, बालोतरा, समदड़ी समेत आसपास के इलाकों में शनिवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से समदड़ी सीएचसी (कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर) में पानी घुस गया है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने इस क्षेत्र में अब एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया है. जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

बारिश के पानी को घरों से निकालते लोग
बारिश के पानी को घरों से निकालते लोग

तूफानी हवा के साथ बारिश से सिवाना क्षेत्र के सभी नदियां व तालाब पानी से लबालब हो गए हैं. जिले के मेली बांध में पानी की आवक शुरू हो गई. एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. सेना की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है. जिला प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. चक्रवात की वजह से जिले में हुई बारिश की वजह से डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है. डिस्कॉम के मीडिया प्रभारी रमेश पवार से मिली जानकारी के अनुसार जिले में तेज हवाओं और बारिश की वजह से लगभग 700 विद्युत के पोल गिर गए हैं. अब तक डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

बारिश से नदियां उफान पर
बारिश से नदियां उफान पर

उन्होंने बताया कि अब तक करीब 400 गांव में बिजली नहीं है, जिसे सुचारू करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. चक्रवात की वजह से बीते 2 दिनों से हो रही बारिश का दौर अब जिले के कई इलाकों में थम गया है. जिसके चलते लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन आसमान में बादल छाए होने के साथ ही रुक-रुक कर हवाओं का दौर निरंतर जारी है. फिलहाल जिले के चौहटन सेड़वा , धनाऊ, धोरीमन्ना के कुछ इलाकों में अभी भी जलभराव के हालात बने हुए हैं.

रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर.

पढ़ें बिपरजॉय चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित माउंट आबू, प्रशासन के दावे फेल, 3 दिन से बिजली गुल

सिवाना में बारिश से जनजीवन प्रभावितः बिपरजॉय तूफान का असर बाड़मेर जिले के सिवाना में भी देखने को मिला है. दो दिन से लगातार जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. अब तक 234 एमएम बारिश दर्ज हुई है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कस्बे के ईदगाह कॉलोनी व पादरू की वास में कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ है. स्थानीय प्रशासन की ओर से पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं. बाड़मेर जिले के सबसे बड़े मेली बांध में भी पानी की करीब 10 फीट आवक हुई है.

बारिश से इलाका हुआ जलमग्न
बारिश से इलाका हुआ जलमग्न

मेली बांध में एक दिन में आया 15 फीट पानीः बिपरजॉय चक्रवात के कारण हो रही बारिश की वजह से रेगिस्तानी में इन दिनों पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिले के सिवाना क्षेत्र के मेली बांध में एक ही दिन में करीब 15 फीट तक पानी की आवक हो गई है. लंबे अरसे के बाद मेली बांध में इतना पानी आया है. ग्रामीण भी मेली बांध में पानी की आवक को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, बताया जा रहा है कि इस बांध की क्षमता करीब 18 फीट है. बिपरजॉय तूफान का सर्वाधिक असर सिवाना, बालोतरा, समदड़ी इलाके में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही बारिश की वजह से खेत खलियान पानी से लबालब नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 18, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.