ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : गलवान घाटी में शहीद हुए संतोष बाबू की पत्नी को नौकरी, बनीं डिप्टी कलेक्टर - हीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने सरकारी नौकरी दी है. राज्य सरकार ने उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनाया है. पढ़ें विस्तार से...

संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 8:30 PM IST

हैदराबाद : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिको के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर के रूप में नियुक्ति दी है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संतोषी को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा.

संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर

उन्होंने हैदराबाद या इसके आसपास के इलाकों में संतोषी को पोस्ट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने अपनी सचिव स्मिता सभरवाल को भी संतोषी के साथ रहने के लिए कहा, जब तक कि वह उचित प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर लेतीं.

मुख्यमंत्री ने संतोषी के परिवार के 20 सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया, जो उनके साथ प्रगति भवन गए थे. उन्होंने कि सरकार संतोष बाबू के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.

संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
ठीक एक महीने पहले मुख्यमंत्री राव ने संतोष बाबू के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देने के लिए सूर्यपेट शहर का दौरा किया था और उन्हें पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी. उन्होंने संतोषी को ग्रुप -1 की नौकरी के लिए नियुक्ति का पत्र और बंजारा हिल्स, हैदराबाद में एक घर के लिए जमीन आवंटन संबंधी दस्तावेज भी सौंपे थे.

यह भी पढ़ें- हरकतों से नहीं बाज आ रहा चीन, नियंत्रण रेखा पर तैनात कर रहा 40 हजार सैनिक

अधिकारी परिवार को जमीन सौंपने की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं. हैदराबाद की कलेक्टर श्वेता मोहंती और अन्य अधिकारियों ने उस भूमि का निरीक्षण किया, जिसे शहीद के परिवार को सौंपा जाना है.

बता दें कि पिछले महीने 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हिंसक के झड़प में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए थे. हालांकि चीन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की है.

हैदराबाद : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिको के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर के रूप में नियुक्ति दी है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संतोषी को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा.

संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर

उन्होंने हैदराबाद या इसके आसपास के इलाकों में संतोषी को पोस्ट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने अपनी सचिव स्मिता सभरवाल को भी संतोषी के साथ रहने के लिए कहा, जब तक कि वह उचित प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर लेतीं.

मुख्यमंत्री ने संतोषी के परिवार के 20 सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया, जो उनके साथ प्रगति भवन गए थे. उन्होंने कि सरकार संतोष बाबू के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.

संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
संतोष बाबू की पत्नी बनीं डिप्टी कलेक्टर
ठीक एक महीने पहले मुख्यमंत्री राव ने संतोष बाबू के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देने के लिए सूर्यपेट शहर का दौरा किया था और उन्हें पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी. उन्होंने संतोषी को ग्रुप -1 की नौकरी के लिए नियुक्ति का पत्र और बंजारा हिल्स, हैदराबाद में एक घर के लिए जमीन आवंटन संबंधी दस्तावेज भी सौंपे थे.

यह भी पढ़ें- हरकतों से नहीं बाज आ रहा चीन, नियंत्रण रेखा पर तैनात कर रहा 40 हजार सैनिक

अधिकारी परिवार को जमीन सौंपने की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं. हैदराबाद की कलेक्टर श्वेता मोहंती और अन्य अधिकारियों ने उस भूमि का निरीक्षण किया, जिसे शहीद के परिवार को सौंपा जाना है.

बता दें कि पिछले महीने 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हिंसक के झड़प में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए थे. हालांकि चीन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.