कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की तुलना कश्मीर के साथ करते हुए कहा है कि यह राज्य आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बन गया है. वे अन्य स्थानों से यहां आकर शरण ले रहे हैं. बंगाल की स्थिति अब कश्मीर से भी बदतर है.
उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य के कई स्थानों पर आतंकियों का एक नेटवर्क बनाया गया है. राज्य में रहने वाले लोग डर के साए में जी रहे हैं.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि मेरा नाम भी राष्ट्र-विरोधी लोगों की हिट लिस्ट में शामिल था. मुझ पर अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में हमला किया गया, जहां रोहिंग्या मुसलमानों को रखा गया है. अगर आप घटना के वीडियो को ध्यान से देखेंगे, तो आप उन्हें उनके पहनावे से पहचान सकते हैं कि वे बंगाल से नहीं हैं.
पढ़ें - प बंगाल : दिलीप घोष के काफिले पर हमला, दिखाए काले झंडे
बता दें कि हाल ही में अलीपुरद्वार जिले के जयगांव क्षेत्र में घोष के काफिले पर पत्थर फेंके गए थे और उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. इस दौरान गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कई कार्यकर्ताओं को घोष के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया, जो उन्हें वहां से चले जाने को कह रहे थे.