ETV Bharat / bharat

राजस्थान : अवैध ट्रांसफार्मर उतारने गए बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

झालावाड़ में शनिवार को बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन घायल हो गए. जानकारी में सामने आया कि बिजली विभाग की टीम मनोहर थाना क्षेत्र में अवैध ट्रांसफार्मर खोलने गई थी.

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:38 PM IST

attacks on employees
बिजली विभाग की टीम पर हमला

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में अवैध ट्रांसफार्मर खोलने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें दो कर्मचारियों को गंभीर चोटें लगी हैं. ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों की गाड़ियों पर लाठी और सरिया से वार किया. साथ ही पथराव भी किया. जिससे कई गाड़ियों में नुकसान हुआ है.

बिजली विभाग की टीम पर हमला

सहायक अभियंता कुलदीप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीमें मनोहर थाना क्षेत्र के लाडपुरा बलराम नामक गांव में अवैध ट्रांसफार्मर की सूचना मिलने पर ट्रांसफार्मर उतारने और चोरी पकड़ने पहुंची थी. जिनको देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ऐसे में ग्रामीणों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई.

जिसके कुछ देर बाद देखते ही देखते ग्रामीण मारपीट पर उतारू हो गए. जिन्होंने पहले तो विद्युत विभाग की टीमों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बाद में विद्युत कर्मियों पर पथराव किया. ग्रामीणों ने लाठी, सरिया और पत्थर से गाड़ियों पर हमला बोला. जिससे गाड़ियों के शीशे और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें-बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव और हमले में कनिष्ठ अभियंता पिंटू कुमार और लाइनमैन पटेल नारायण घायल हो गए हैं. जिनका उपचार करवाया जा रहा है. साथ ही विद्युत विभाग की टीमों ने पुलिस को सूचना दी है. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है.

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में अवैध ट्रांसफार्मर खोलने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें दो कर्मचारियों को गंभीर चोटें लगी हैं. ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों की गाड़ियों पर लाठी और सरिया से वार किया. साथ ही पथराव भी किया. जिससे कई गाड़ियों में नुकसान हुआ है.

बिजली विभाग की टीम पर हमला

सहायक अभियंता कुलदीप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीमें मनोहर थाना क्षेत्र के लाडपुरा बलराम नामक गांव में अवैध ट्रांसफार्मर की सूचना मिलने पर ट्रांसफार्मर उतारने और चोरी पकड़ने पहुंची थी. जिनको देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ऐसे में ग्रामीणों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई.

जिसके कुछ देर बाद देखते ही देखते ग्रामीण मारपीट पर उतारू हो गए. जिन्होंने पहले तो विद्युत विभाग की टीमों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बाद में विद्युत कर्मियों पर पथराव किया. ग्रामीणों ने लाठी, सरिया और पत्थर से गाड़ियों पर हमला बोला. जिससे गाड़ियों के शीशे और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें-बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव और हमले में कनिष्ठ अभियंता पिंटू कुमार और लाइनमैन पटेल नारायण घायल हो गए हैं. जिनका उपचार करवाया जा रहा है. साथ ही विद्युत विभाग की टीमों ने पुलिस को सूचना दी है. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.