ETV Bharat / bharat

TMC का NRC के खिलाफ विरोध, रैलियों के साथ किया नुक्कड़ सभाओं का आयोजन - पश्चिम बंगाल में एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन

NRC सूची प्रकाशित होने के बाद लाखों लोग सूची से बाहर हो गए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इसी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में प्रर्दशन किए. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:57 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किए, रैलियां निकालीं और नुककड़ सभाएं की.

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने घोषणा की थी कि एनआरसी और भाजपा की बंटवारे की राजनीति के खिलाफ उनकी पार्टी सात सितंबर को जनप्रदर्शन का आयोजन करेगी.

तृणमूल के महासचिव सुब्रत बक्शी ने कहा कि आज कोलकाता में 40 से ज्यादा प्रदर्शन रैलियां निकाली गई और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ. बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हमें अच्छा उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें-ममता की दो टूक, प. बंगाल में नहीं लागू होने देंगे NRC

उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियों और सभाओं का आयोजन आज, रविवार को भी किया जाएगा.

तृणमूल समर्थकों ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए असम-एनआरसी तुरंत वापस लेने की मांग की.

तृणमूल के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर 2021 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो वह बंगाल में भी एनआरसी लेकर आएगी.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किए, रैलियां निकालीं और नुककड़ सभाएं की.

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने घोषणा की थी कि एनआरसी और भाजपा की बंटवारे की राजनीति के खिलाफ उनकी पार्टी सात सितंबर को जनप्रदर्शन का आयोजन करेगी.

तृणमूल के महासचिव सुब्रत बक्शी ने कहा कि आज कोलकाता में 40 से ज्यादा प्रदर्शन रैलियां निकाली गई और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ. बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हमें अच्छा उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें-ममता की दो टूक, प. बंगाल में नहीं लागू होने देंगे NRC

उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियों और सभाओं का आयोजन आज, रविवार को भी किया जाएगा.

तृणमूल समर्थकों ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए असम-एनआरसी तुरंत वापस लेने की मांग की.

तृणमूल के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर 2021 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो वह बंगाल में भी एनआरसी लेकर आएगी.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES19
WB-TMC-NRC
TMC organises protest rallies against NRC
         Kolkata, Sep 7 (PTI) The Trinamool Congress on
Saturday organised rallies and street corner meetings at
various parts of West Bengal in protest against the NRC in
Assam.
         The Trinamool Congress leadership had earlier
announced that the party would organise mass protests on
September 7 and 8 against the National Register of Citizens
and the divisive politics of BJP.
         "Today in Kolkata alone more than 40 protest rallies
and street corner meetings have been organised. There has been
very good response from various parts of Bengal," TMC general
secretary Subrata Bakshi said.
         Such meetings and rallies would also be held on
Sunday, he said.
         Carrying posters and placards, TMC supporters shouted
slogans against the Narendra Modi government and demanded
immediate repeal of NRC in Assam.
         Reacting to TMC's programme, West Bengal BJP president
Dilip Ghosh said if the saffron party comes to power after the
2021 assembly polls, it will pitch for NRC in the state.
         He said infiltrators would have to be driven out for
the sake of the country's internal security and iterated BJP's
commitment to protect the interest of Hindu refugees through
the Citizenship Amendment Bill. PTI PNT
NN
NN
09072257
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.