हैदराबाद : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है. पिछले वर्ष 6 अगस्त को सुषमा का निधन हुआ था. मां की पुण्यतिथि पर बेटी बांसुरी स्वराज ने ट्वीट कर सुषमा को अपनी शक्ति बताया. पीएम मोदी ने भी अपनी पूर्व कैबिनेट सहयोगी सुषमा स्वराज को याद किया. सुषमा की याद में 13 अगस्त, 2019 को आयोजित प्रार्थना सभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन का वीडियो ट्वीट किया.
इससे पहले बांसुरी ने दुर्गा सप्तशती के श्लोक का जिक्र करते हुए लिखा, 'या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।'
उन्होंने भगवान कृष्ण से प्रार्थना करते हुए लिखा, 'माँ तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ती के रूप में हो। हे कृष्ण मेरी माँ का ख्याल रखना!'
VIDEO-सुषमा स्वराज को ईटीवी भारत की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने उन्हें याद करते हुए लिखा, दिल की नाजुक रगें टूटती हैं, याद इतना भी कोई न आए. आज सोचा तो आंसू भर आए..
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि आज, पहले से कहीं ज्यादा, उन्हें याद करते हैं. उन्होंने आगे लिखा, हमेशा से एक प्रेरणा.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि सुषमा उनकी प्रेरणा का श्रोत रहीं हैं.
विदेश मंत्रालय के सचिव विकास स्वरूप ने भी सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, वह हमारे दिलों में रहती हैं. उन्होंने स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने कहा, एक उल्लेखनीय राजनीतिज्ञ, जिन्होंने संकट में फंसे लोगों को अपनी दया से सेवा के अर्थ को फिर से परिभाषित किया. MEA एक सक्रिय, जन केंद्रित मंत्रालय बनकर उनकी विरासत को जारी रखे हुए है.
गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष आईके जडेजा ने सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि हमेशा एक महान वक्ता, दूरदर्शी नेता और इन सबसे ऊपर एक दयालु इंसान को याद रखेंगे.
भारत में रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने सुषमा स्वराज की याद में ट्वीट कर कहा कि एक साल पहले, एक बड़ी राजनेता, एक प्रतिभाशाली राजनेता और एक महान दोस्त, सुषमा स्वराज का निधन हो गया. उनकी देशभक्ति और समर्पण भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
बता दें कि सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी के अलावा विपक्षी दलों के बीच भी भी स्वीकार्य थीं.
एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी के साथ बैठीं सुषमा शिवराज का हाथ पकड़े और हल्के-फुल्के क्षण साक्षा करते देखी गई थीं.
पीएम मोदी ने भी सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व के कई पहलुओं का जिक्र करते हुए उन्हें अपनी सहयोगी बताया था.