ETV Bharat / bharat

देखें, देश के अलग-अलग हिस्सों से कैसा दिखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा - undefined

solar eclipse december etv bharat
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:40 AM IST

11:38 December 26

देखें जानकारों से हुई बातचीत

देखें जानकारों से हुई बातचीत

11:14 December 26

कर्नाटक में ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

कर्नाटक में ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

10:44 December 26

प्रधानमंत्री मोदी ने देखा सुर्यग्रहण

solar eclipse december etv bharat
सुर्यग्रहण देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सुर्यग्रहण देखा. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की हैं.

09:53 December 26

देखें भुवनेश्वर में सूर्यग्रहण का नजारा

ओडिशा में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

09:52 December 26

केरल के कोची में कुछ यूं दिखा सूर्य ग्रहण

कोची में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

09:51 December 26

ओडिशा के भुवनेश्वर में बच्चों ने देखा सूर्यग्रहण

ओडिशा में कुछ यूं दिखा सूर्य ग्रहण

09:38 December 26

तमिलनाडु में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

तमिलनाडु में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

09:11 December 26

केरल के तिरुवनंतपुरम में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

केरल में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

08:19 December 26

सूर्यग्रहण शुरू

कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

साल का आखिरी सूर्यग्रहण शुरू हो चुका है.

07:48 December 26

सूर्यग्रहण LIVE

सूर्यग्रहण से पहले मंदिरों में पूजा करने पहुंचे लोग

सूर्यग्रहण का समय है सुबह 8.20 से 11.28 एएम तक. 

एक वरिष्ठ खगोल विज्ञानी ने कहा है कि आज होने वाले सूर्य ग्रहण देखने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें सुरक्षित उपकरणों तथा उचित तकनीकों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि सूर्य की अवरक्त और पराबैंगनी किरणें आंखों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकती हैं.

सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है तथा सूर्य पूरी तरह से या आंशिक रूप से ढक जाता है. एम. पी. बिड़ला प्लेनेटोरियम के निदेशक देवी प्रसाद दुआरी के अनुसार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा का व्यास सूर्य से छोटा होता है और सूर्य के अधिकांश प्रकाश को ढक लेता है. इसके कारण सूर्य अग्नि की अंगूठी रिंग ऑफ फायर) के समान दिखाई देता है.

देखने के लिए बरतें सावधानियां
दुआरी ने कहा कि किसी व्यक्ति को उचित सुरक्षा के बिना थोड़ी देर के लिए भी सीधे सूर्य की ओर नहीं देखना चाहिए. यहां तक ​​कि जब सूर्य का 99 प्रतिशत हिस्सा आंशिक ग्रहण के दौरान चंद्रमा द्वारा ढक लिया जाता है, तब भी शेष प्रकाश आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.

उन्होंने कहा कि विकिरण से बचाव में सक्षम ऑप्टिकल घनत्व वाले सौर फिल्टर आंखों के लिए सुरक्षित हैं और उनका उपयोग देखने के लिए करना चाहिए. नग्न आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वेल्डर ग्लास संख्या 14 सौर फिल्टर के रूप में एक सुरक्षित सामग्री है. उनके अनुसार, सूर्य ग्रहण देखने की सबसे अच्छी विधि उपयुक्त सतह पर दूरबीन या पिनहोल कैमरा का उपयोग है.

सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप और गुआम में दिखाई देगा.
 

11:38 December 26

देखें जानकारों से हुई बातचीत

देखें जानकारों से हुई बातचीत

11:14 December 26

कर्नाटक में ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

कर्नाटक में ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

10:44 December 26

प्रधानमंत्री मोदी ने देखा सुर्यग्रहण

solar eclipse december etv bharat
सुर्यग्रहण देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सुर्यग्रहण देखा. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की हैं.

09:53 December 26

देखें भुवनेश्वर में सूर्यग्रहण का नजारा

ओडिशा में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

09:52 December 26

केरल के कोची में कुछ यूं दिखा सूर्य ग्रहण

कोची में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

09:51 December 26

ओडिशा के भुवनेश्वर में बच्चों ने देखा सूर्यग्रहण

ओडिशा में कुछ यूं दिखा सूर्य ग्रहण

09:38 December 26

तमिलनाडु में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

तमिलनाडु में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

09:11 December 26

केरल के तिरुवनंतपुरम में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

केरल में कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

08:19 December 26

सूर्यग्रहण शुरू

कुछ ऐसा है सूर्यग्रहण का नजारा

साल का आखिरी सूर्यग्रहण शुरू हो चुका है.

07:48 December 26

सूर्यग्रहण LIVE

सूर्यग्रहण से पहले मंदिरों में पूजा करने पहुंचे लोग

सूर्यग्रहण का समय है सुबह 8.20 से 11.28 एएम तक. 

एक वरिष्ठ खगोल विज्ञानी ने कहा है कि आज होने वाले सूर्य ग्रहण देखने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें सुरक्षित उपकरणों तथा उचित तकनीकों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि सूर्य की अवरक्त और पराबैंगनी किरणें आंखों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकती हैं.

सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है तथा सूर्य पूरी तरह से या आंशिक रूप से ढक जाता है. एम. पी. बिड़ला प्लेनेटोरियम के निदेशक देवी प्रसाद दुआरी के अनुसार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा का व्यास सूर्य से छोटा होता है और सूर्य के अधिकांश प्रकाश को ढक लेता है. इसके कारण सूर्य अग्नि की अंगूठी रिंग ऑफ फायर) के समान दिखाई देता है.

देखने के लिए बरतें सावधानियां
दुआरी ने कहा कि किसी व्यक्ति को उचित सुरक्षा के बिना थोड़ी देर के लिए भी सीधे सूर्य की ओर नहीं देखना चाहिए. यहां तक ​​कि जब सूर्य का 99 प्रतिशत हिस्सा आंशिक ग्रहण के दौरान चंद्रमा द्वारा ढक लिया जाता है, तब भी शेष प्रकाश आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.

उन्होंने कहा कि विकिरण से बचाव में सक्षम ऑप्टिकल घनत्व वाले सौर फिल्टर आंखों के लिए सुरक्षित हैं और उनका उपयोग देखने के लिए करना चाहिए. नग्न आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वेल्डर ग्लास संख्या 14 सौर फिल्टर के रूप में एक सुरक्षित सामग्री है. उनके अनुसार, सूर्य ग्रहण देखने की सबसे अच्छी विधि उपयुक्त सतह पर दूरबीन या पिनहोल कैमरा का उपयोग है.

सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप और गुआम में दिखाई देगा.
 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:40 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.