ETV Bharat / bharat

रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद दोपहर के कारोबार में रुपया 81 पैसे उछला

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,158.34 अंक उछलकर 31,105.11 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,980.90 अंक पर खुला.

Share market situation
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : रिजर्व बैंक की अप्रत्याशित नीतिगत घोषणा के दम पर शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में 81 पैसे की जबरदस्त उछाल आई. इसके बाद भारतीय मुद्रा कारोबार के दौरान 74.35 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छू गयी.

रिजर्व बैंक ने तीन अप्रैल को प्रस्तावित नीतिगत घोषणा से पहले ही शुक्रवार को रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की भारी-भरकम कटौती करने की घोषणा की। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो दर और नकदी आरक्षित दर में भी कटौती करने समेत कई अन्य नीतिगत उपाय किये.

कारोबारियों ने रिजर्व बैंक के इस कदम का स्वागत किया.

इससे शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 74.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने वाली भारतीय मुद्रा ने और मजबूती दिखायी. दोपहर के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81 पैसे की तेजी के साथ 74.35 प्रति डॉलर के स्तर पर चल रहा था.

बता दें कि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 56 पैसे चढ़कर 74.60 पर खुला. कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से सकारात्मक संदेश मिलने की आस में बाजार में मजबूती रही.

मु्द्रा कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की मीडिया के साथ बातचीत को देखते हुए घरेलू मुद्रा में सुधार देखा गया. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बृहस्पतिवार को घोषित राहत पैकेज से निवेशकों की धारणा मजबूत रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया पिछले बंद के मुकाबले 56 पैसे मजबूत खुला. यह 74.60 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.

बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.16 पर बंद हुआ था.

कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 24,000 को पार कर चुकी है. देश के भीतर कोरोना वायरस के अब तक 700 से अधिक मामले सामने आए हैं.

इस बीच शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 836 और निफ्टी में 323 अंक की बढ़त रही

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में 484.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

ब्रेंट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत बढ़कर 26.51 डॉलर प्रति बैरल रहा.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे मजबूत होकर 74.60 पर खुला.

मुंबई : रिजर्व बैंक की अप्रत्याशित नीतिगत घोषणा के दम पर शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में 81 पैसे की जबरदस्त उछाल आई. इसके बाद भारतीय मुद्रा कारोबार के दौरान 74.35 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छू गयी.

रिजर्व बैंक ने तीन अप्रैल को प्रस्तावित नीतिगत घोषणा से पहले ही शुक्रवार को रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की भारी-भरकम कटौती करने की घोषणा की। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो दर और नकदी आरक्षित दर में भी कटौती करने समेत कई अन्य नीतिगत उपाय किये.

कारोबारियों ने रिजर्व बैंक के इस कदम का स्वागत किया.

इससे शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 74.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने वाली भारतीय मुद्रा ने और मजबूती दिखायी. दोपहर के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81 पैसे की तेजी के साथ 74.35 प्रति डॉलर के स्तर पर चल रहा था.

बता दें कि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 56 पैसे चढ़कर 74.60 पर खुला. कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से सकारात्मक संदेश मिलने की आस में बाजार में मजबूती रही.

मु्द्रा कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की मीडिया के साथ बातचीत को देखते हुए घरेलू मुद्रा में सुधार देखा गया. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बृहस्पतिवार को घोषित राहत पैकेज से निवेशकों की धारणा मजबूत रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया पिछले बंद के मुकाबले 56 पैसे मजबूत खुला. यह 74.60 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.

बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.16 पर बंद हुआ था.

कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 24,000 को पार कर चुकी है. देश के भीतर कोरोना वायरस के अब तक 700 से अधिक मामले सामने आए हैं.

इस बीच शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 836 और निफ्टी में 323 अंक की बढ़त रही

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में 484.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

ब्रेंट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत बढ़कर 26.51 डॉलर प्रति बैरल रहा.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे मजबूत होकर 74.60 पर खुला.

Last Updated : Mar 27, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.