ETV Bharat / bharat

देश पर 600 साल शासन करने वाला समाज भयभीत क्यों है: RSS - पाकिस्तान

आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने मुस्लिम समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब देश में दूसरे समुदाय के लोग भयभीत नहीं हैं तो मुस्लिम क्यों डरे हुए हैं. जानें क्या कुछ कहा गोपाल ने....

कृष्ण गोपाल
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:36 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने देश में सभी धर्मों के बीच समन्वय की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश पर 600 साल तक शासन करने वाला और 16-17 करोड़ की आबादी वाला मुस्लिम समाज 'भयभीत' क्यों है जबकि कुछ लाख एवं हजार की आबादी वाले अन्य धर्मों के लोग भयभीत नहीं हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भय है तो उसे दूसरे करने के लिए चर्चा करनी चाहिए.

मुगल बादशाह शाहजहां के पुत्र और विचारक दारा शिकोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में गोपाल ने यह भी कहा कि भारत में यह कोई नहीं चाहेगा कि पाकिस्तानी दुखी रहें क्योंकि भारत की परंपरा 'सर्वे भवंतु सुखिन:..' की है.

उन्होंने एक लेख का हवाला देते हुए कहा, 'देश में पारसी करीब 50 हजार हैं, जैन 45 लाख हैं, बौद्ध 80-90 लाख हैं, यहूदी पांच हजार हैं. ये लोग भयभीत नहीं है. आपने कभी सुना है कि पारसी भयभीत है, जैन भयभीत हैं? तुम 16-17 करोड़ लोग हो, तुम भयभीत क्यों हैं, किससे भयभीत हो? यह बड़ा प्रश्न है.'

आरएसएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'जिस समाज ने 600 वर्षों तक शासन किया हो वो भयभीत क्यों हो गया और किससे भयभीत हो गया?' उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने सभी लोगों को अपनाया और सभी को अपने घर में प्रेम से रखा है. अगर आप समन्वय के धागे ढूंढेंगे तो समन्वय के धागे मिलेंगे.'

उन्होंने यह भी कहा, 'इस देश ने कभी किसी विभाजनकारी नीति और सोच को प्रश्रय नहीं दिया. सारी धरती अपनी है. सर्वे भवंतु सुखिन:, यह हमारी परंपरा है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से रोज झंझट चलता है. अगर कोई नया 'मंत्र' बनाए कि पाकिस्तान को छोड़कर सभी खुश रहें, तो पक्का मानिए कि इस देश के लोग यह स्वीकार नहीं करेंगे. पाकिस्तान भी दुखी क्यों रहे? पाकिस्तान के लोग भी सुखी रहें? भारत की सोच विभाजनकारी नहीं है.'

पढ़ें-RSS ने असम NRC पर उठाए सवाल, कहा- सूची से बाहर अधिकांश लोग हिंदू

गोपाल ने कहा कि औरंगजेब क्रूरता का प्रतीक था तो दारा शिकोह समावेशी सोच के प्रतीक थे.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने देश में सभी धर्मों के बीच समन्वय की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश पर 600 साल तक शासन करने वाला और 16-17 करोड़ की आबादी वाला मुस्लिम समाज 'भयभीत' क्यों है जबकि कुछ लाख एवं हजार की आबादी वाले अन्य धर्मों के लोग भयभीत नहीं हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भय है तो उसे दूसरे करने के लिए चर्चा करनी चाहिए.

मुगल बादशाह शाहजहां के पुत्र और विचारक दारा शिकोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में गोपाल ने यह भी कहा कि भारत में यह कोई नहीं चाहेगा कि पाकिस्तानी दुखी रहें क्योंकि भारत की परंपरा 'सर्वे भवंतु सुखिन:..' की है.

उन्होंने एक लेख का हवाला देते हुए कहा, 'देश में पारसी करीब 50 हजार हैं, जैन 45 लाख हैं, बौद्ध 80-90 लाख हैं, यहूदी पांच हजार हैं. ये लोग भयभीत नहीं है. आपने कभी सुना है कि पारसी भयभीत है, जैन भयभीत हैं? तुम 16-17 करोड़ लोग हो, तुम भयभीत क्यों हैं, किससे भयभीत हो? यह बड़ा प्रश्न है.'

आरएसएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'जिस समाज ने 600 वर्षों तक शासन किया हो वो भयभीत क्यों हो गया और किससे भयभीत हो गया?' उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने सभी लोगों को अपनाया और सभी को अपने घर में प्रेम से रखा है. अगर आप समन्वय के धागे ढूंढेंगे तो समन्वय के धागे मिलेंगे.'

उन्होंने यह भी कहा, 'इस देश ने कभी किसी विभाजनकारी नीति और सोच को प्रश्रय नहीं दिया. सारी धरती अपनी है. सर्वे भवंतु सुखिन:, यह हमारी परंपरा है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से रोज झंझट चलता है. अगर कोई नया 'मंत्र' बनाए कि पाकिस्तान को छोड़कर सभी खुश रहें, तो पक्का मानिए कि इस देश के लोग यह स्वीकार नहीं करेंगे. पाकिस्तान भी दुखी क्यों रहे? पाकिस्तान के लोग भी सुखी रहें? भारत की सोच विभाजनकारी नहीं है.'

पढ़ें-RSS ने असम NRC पर उठाए सवाल, कहा- सूची से बाहर अधिकांश लोग हिंदू

गोपाल ने कहा कि औरंगजेब क्रूरता का प्रतीक था तो दारा शिकोह समावेशी सोच के प्रतीक थे.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES44
RSS-MUSLIMS
Other minorities feel secure so why the perception that Muslims do not, asks RSS leader Gopal
         New Delhi, Sep 11 (PTI) RSS joint general secretary Krishna Gopal on Wednesday questioned the perception that Muslims "are afraid" in India, suggesting it is difficult to understand its genesis when other minorities such as Parsis, Buddhists and Jains, which are fewer in number, feel secure.
         Gopal said India never compromised on the principles of Vasudhaiva Kutumbakam (entire world is one family) and sarve bhavantu sukhinah (all should be happy) and wants that even Pakistan should prosper.
         Referring to an article written by Islamic scholar Raamish Siddiqui that Muslims should not be afraid as they are more than 16 crore in the country, Gopal said "it is a big question" that why such a mindset exists.
         "How many Parsis are in India... hardly 50 thousand, Jain 45 lakh and about 80 lakh Buddhists are there...Jews are only five thousand. They are not afraid of anyone....
         "Muslims are more than 16 crore then why are they afraid... Why and from whom? This is a big question that the community which ruled the country for 600 years is afraid... it should be discussed," he said, and suggested it could be due to a "divisive mindset" propagated by Mughal ruler Aurangzeb.
         Gopal said all other minorities which are lesser in number compared to Muslims feel secure in India.
         Emphasising on inclusiveness as an essential part of Indian traditions, he said the people of this country want everyone to prosper.
         "...daily something is going on with Pakistan and if someone gives a new mantra saying that except Pakistan all others should be happy. It is for sure that people of this country wouldn't accept that thought. Why Pakistan should be unhappy... they should also be happy," he said.
         The RSS leader was speaking at a conference on Mughal prince "Dara Shikoh -- icon of composite culture."
         Describing Dara Shikoh as face of inclusiveness, Gopal said he was a true Muslim and translated Upnishads into Persian languages. He underlined that inclusiveness and unity have always been integral and essential part of Indian culture.
         Many people from various countries and religions came to India and this country made them their own, he said.
         Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi, who also addressed the conference, said Aurangzeb was a "symbol of terrorism", while his brother Dara Shikoh was the identity of nationalism.
         "Violence and oppression committed by anarchist and cruel ruler like Aurangzeb was glorified by group of Islamic fanatics, Leftist and so-called secular historians," Naqvi said adding that Aurangzeb's philosophy was to destroy human values and India's 'Sanatan Sanskriti'.
         "This same thinking gave birth to terror organisations like Al Qaeda, ISIS, Jaish-e-Muhammad, Lashkar-e-Taiba etc," he said. PTI JTR
RT
09112151
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.